18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maha Corona: इस हॉट और सेक्सी अभिनेत्री को भी कोरोना!, एक दिन पहले ही बहन भी पाई गई पॉजिटिव…

करीम मोरानी ( Karim Morani ) की दूसरी बेटी जोया ( Zoa Morani ) में भी मिले पॉजिटिव ( Positive ) लक्षण, अभी हाल ही में राजस्थान ( Rajasthan ) से वापस लौटी थीं अभिनेत्री ( Actress )

2 min read
Google source verification
Maha Corona: इस हॉट और सेक्सी अभिनेत्री को भी कोरोना!, एक दिन पहले ही बहन भी पाई गई पॉजिटिव...

Maha Corona: इस हॉट और सेक्सी अभिनेत्री को भी कोरोना!, एक दिन पहले ही बहन भी पाई गई पॉजिटिव...

मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के पॉश इलाके जुहू में मंगलवार को फिल्म मेकर करीम मोरानी की बेटी अभिनेत्री जोया मोरानी को भी कोरोना पाॅजिटिव होने की जानकारी मिली है, जबकि सोमवार को उनकी दूसरी बेटी शजा मोरानी में भी वायरस की पुष्टि हुई थी। बता दें कि शजा मार्च में श्रीलंका से लौटी थीं और उस समय तो नहीं लेकिन बाद में उनकी जांच पाॅजिटिव निकली थी। हालांकि मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

झटलेका के बाद अब यह अभिनेत्री जुड़ सकती हैं भंसाली की फिल्म से!

सभी को क्वाॅरेंटाइन...
विदित हो कि जोया मार्च के मध्य में राजस्थान से लौटी थीं और जांच कराने पर वो भी कोरोना पाॅजिटिव पाई गईं। वहीं फिलहाल वो कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों की माने तो शजा की जांच पॉजिटिव आते ही परिवार के कई सदस्यों की भी जांच की गई और सभी क्वाॅरेंटाइन किया गया।

Maha Corona: महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 52 मौतें, 800 के पार पहुंचे मरीज!

पास में ही स्कूल, बच्चन का घर...
प्रोड्यूसर करीम मोरानी की माने तो दोनों बेटियों को मेडिकल ऑबजर्वेशन में रखा गया है। वहीं अब पूरी बिल्डिंग के लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। शजा मोरानी को मुंबई के जुहू जैसे पाॅस इलाके में कोरोना का पहला मामला माना जा रहा है। जबकि उनके फ्लैट की बिल्डिंग के आसपास एक स्कूल, अमिताभ बच्चन का घर और कई बड़े कॉर्पोरेट घरानों का घर भी है।

Maha Corona: कंटेनमेंट जोन में मुंबई के दो अस्पताल, भायखला-चिंचपोकली में कोरोना के 44 मरीज...


बड़ी खबरें

View All

मुंबई

महाराष्ट्र न्यूज़

ट्रेंडिंग