23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra Rain: खेत में काम कर रहे मजदूरों पर गिरी बिजली, 3 की मौत, दो की हालत गंभीर

Maharashtra lightning death : 1 जून से अब तक महाराष्ट्र में वर्षाजनित घटनाओं में 18 लोगों की मौत हो चुकी है और 65 घायल हुए हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jun 16, 2025

Lightning Strike in CG

Maharashtra Rains: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में 1 जून से अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 18 लोगों की जान गई और 65 लोग घायल हुए हैं। इस दौरान छह मवेशियों के मारे जाने की भी खबर है।

चालीसगांव के तहसीलदार प्रशांत पाटिल ने कहा, "रविवार दोपहर 2 बजे चालीसगांव के पास तुंगानगर गांव में खेत में काम कर रहे लोगों पर आकाशीय बिजली गिरी। इस घटना में करीब पांच लोग घायल हो गए। ग्रामीण उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। लेकिन इनमें से तीन को डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया, जबकि दो पीड़ितों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।“

यह भी पढ़े-Monsoon: महाराष्ट्र में आकाशीय बिजली, आंधी-बारिश ने मचाई तबाही, 8 लोगों की मौत, दो जिलों में रेड अलर्ट

तहसीलदार ने बताया कि मृतकों की पहचान दशरथ पवार (24), लखन पवार (14), समाधान राठौड़ (9) के तौर पर हुई है। प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है।

यह भी पढ़े-Pune Bridge Collapse: संडे छुट्टी पर घूमने आया परिवार, आंखों के सामने पति और 5 साल के बेटे की मौत! सदमे में पत्नी

बारिश संबंधित घटनाओं में 18 लोगों की मौत

उधर, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक रिपोर्ट में बताया है कि एक जून से अब तक राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 18 लोगों की मौत हो गई है। सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि ये मौतें भारी बारिश के कारण सड़क दुर्घटना, पुल से गिरना, डूबना, बिजली गिरना और आग लगना जैसी विभिन्न घटनाओं से संबंधित है।

इस बीच सोमवार सुबह दक्षिण मुंबई के गिरगांव में मेट्रो निर्माण स्थल के पास बेस्ट की एक बस गड्ढे में फंस गई। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। बताया जा रहा है कि यह घटना गिरगांव मेट्रो स्टेशन स्थल के पास ठाकुरद्वार में डॉ. बाबासाहेब जयकर मार्ग पर हुई जहां मुंबई मेट्रो लाइन-तीन पर काम जारी है। भारी बारिश के बीच सड़क के आंशिक रूप से धंस जाने के कारण बस का पिछला हिस्सा गड्ढे में फंस गया। जिसके बाद बेस्ट बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना की जांच चल रही है।