
Mumbai Local Train Derail : मुंबई से बड़ी खबर है। वेस्टर्न लाइन पर रविवार दोपहर में एक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई। गनीमत रही की इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई। लेकिन इससे रेल यातायात प्रभावित हुआ है। पश्चिम रेलवे (Western Railway) के मुताबिक, आज दोपहर लगभग 12:10 बजे मुंबई सेंट्रल कारशेड (Mumbai Central) में प्रवेश करते समय एक लोकल ट्रेन (ईएमयू) बेपटरी हुई। हालांकि इसमें यात्री मौजूद नहीं थे, इससे बड़ी दुर्घटना टल गई।
रेलवे अधिकारियों ने बताया की खाली रेक के दो डिब्बे पटरी से उतर गए है। इस हादसे के बाद चर्चगेट (Churchgate) से मुंबई सेंट्रल तक धीमे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। हालांकि ट्रेनों का संचालन जारी है। लोकल ट्रेनों को चर्चगेट से मुंबई सेंट्रल के बीच फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जा रहा है। रेक खाली होने के कारण किसी को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है।
गौरतलब हो कि रविवार (13 अक्टूबर) को दशहरा त्योहार के कारण पश्चिम रेलवे उपनगरीय खंड पर कोई ब्लॉक नहीं है।
तमिलनाडु के तिरुवल्लुर ज़िले के कवारापेट्टई रेलवे स्टेशन पर मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई है। इससे बागमती एक्सप्रेस के कम से कम 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में 19 लोग घायल बताये जा रहे हैं। तीन यात्रियों की हालत गंभीर है जिनका इलाज आईसीयू में चल रहा है। यह हादसा 11 अक्टूबर को रात साढ़े आठ बजे के करीब हुआ था।
Updated on:
13 Oct 2024 03:19 pm
Published on:
13 Oct 2024 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
