
प्रतीकात्मक तस्वीर
Amit Antil FIR For Sexually Harassment in Mumbai: मुंबई पुलिस ने टीवी एक्टर और मॉडल अमित अंतिल (Amit Antil) के खिलाफ धमकी, यौन उत्पीड़न और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है। दक्षिण मुंबई की 42 साल की एक महिला शिक्षक ने मलबार हिल पुलिस स्टेशन (Malabar Hill Police Station) में अमित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, शिक्षिका का आरोप है कि उनकी अंतरंग फोटो सोशल मीडिया पर लीक करने की धमकी देकर टीवी एक्टर उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है। साथ ही पैसे नहीं देने पर कथित तौर पर महिला के बच्चे को जान से मारने की धमकी दी है। अमित अंतिल ने कुछ रियलिटी शो और क्राइम शो में काम किया हैं। यह भी पढ़े-‘मेरे बच्चे की तरह जनता के सवाल भी हैं जरूरी’, दुधमुंहे को गोद में लेकर महाराष्ट्र विधानसभा पहुंचीं महिला विधायक कौन?
खबरों के मुताबिक शिकायत दर्ज कराने वाली शिक्षिका शादीशुदा है और पिछले साल अमित से उसकी दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ती गईं और दोनों नियमित रूप से मिलने लगे। आरोप है कि इस दौरान अमित ने महिला की जानकारी के बिना उसकी कुछ अंतरंग तस्वीरें क्लिक कर लीं थी।
इन फोटो के बदले उसने पीड़िता से 95 हजार रुपये और फिर साढ़े पांच लाख रुपये मांगे। हालांकि उसने फिर भी महिला को ब्लैकमेल करना जारी रखा। पुलिस ने कहा कि इसके बाद अमित ने 18 लाख रुपये की मांग की, जिसके बाद महिला ने शिकायत दर्ज करवाई।
महिला का आरोप है कि अमित ने उसे धमकी दी है कि अगर उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह उनके बेटे को जान से मार देगा। अब तक वह अमित को दो किश्तों में पैसों का भुगतान कर चुकी है। पहले उसने 95 हजार और फिर साढ़े पांच लाख रुपए दिए।
शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने अमित के खिलाफ आईपीसी की धारा 354-ए (यौन उत्पीड़न), 506 (धमकाना), 384 (जबरन वसूली), 504 (धमकाने के इरादे से अपमान), 417 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कौन हैं अमित अंतिल?
छोटे पर्दे के अभिनेता अमित अंतिल हरियाणा के रहने वाले हैं। उन्होंने कई रियलिटी शोज में हिस्सा लिया। अमित ने कुछ क्राइम सीरियल्स में भी काम किया। इस पूरे मामले पर उनकी प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
19 Dec 2022 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
