19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: एकनाथ शिंदे का प्रदर्शन शानदार.. कांग्रेस तो.. उद्धव के साथी प्रकाश अंबेडकर का बड़ा बयान

Prakash Ambedkar on Eknath Shinde: प्रकाश अंबेडकर ने घोषणा की कि वह महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 26, 2023

uddhav_thackeray_and_prakash_ambedkar.jpg

उद्धव ठाकरे और प्रकाश अंबेडकर

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में ‘शिवशक्ति’ यानी उद्धव ठाकरे की शिवसेना UBT और प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन आघाडी (VBA) गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दरअसल इसकी मुख्य वजह वीबीए (Vanchit Bahujan Aghadi) प्रमुख प्रकाश अंबेडकर (Prakash Ambedkar) का आक्रामक रुख है। उन्होंने अपने ताजा बयान में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तारीफ की है। इससे महाविकास अघाडी (एमवीए) में भी हलचल बढ़ सकती है।

आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी को पटखनी देने में विपक्षी INDIA गठबंधन की अभी भी कोई ठोस भूमिका नजर नहीं आ रही है। दूसरी ओर, वंचित बहुजन आघाडी प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने उद्योगपति गौतम अडानी के संबंध में कांग्रेस और एनसीपी (शरद पवार) की भूमिका पर सवाल खड़े किये है। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: महाविकास आघाडी में बढ़ेगी रार! प्रकाश अंबेडकर बोले- ‘मैं किसी का गुलाम नहीं’


लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू

अंबेडकर ने घोषणा की कि वह महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। उसके हिसाब से हमारी तैयारी शुरू होगी।

कांग्रेस नहीं दे रही जवाब

उन्होंने कहा, हम कांग्रेस के साथ गठबंधन बनाने में रुचि रखते हैं। इस संबंध में हमने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को 1 सितंबर को ईमेल के जरिए संदेश भेजा है। लेकिन तीन हफ्ते बाद भी कांग्रेस की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना के साथ हमारा गठबंधन अभी भी बरकरार है और हम आगामी चुनावों के लिए सीट आवंटन के बारे में बाद में शिवसेना UBT से चर्चा करेंगे।

वीबीए प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि आज बीजेपी और आरएसएस देश को बर्बाद कर रहा है। क्या इंडिया अलायंस इन विचारों के खिलाफ राजनीतिक रूप से लड़ने के लिए तैयार है? यदि हां, तो उन्हें सभी समान विचारधारा वाले, धर्मनिरपेक्ष दलों को विपक्षी मोर्चे में शामिल करना चाहिए।

शिंदे की तारीफ की

प्रकाश अंबेडकर ने कहा, शिंदे की तारीफ कीमैं राजनीति में एकनाथ शिंदे के प्रदर्शन की सराहना करता हूं... एक साधारण रिक्शा चालक मुख्यमंत्री बन गया है। इसका मतलब यह नहीं है कि हम ठाणे या कल्याण में शिंदे समर्थक उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। क्योंकि गठबंधन का धर्म का पालन करना हमारा स्वभाव है। हम उसी उम्मीदवार को जिताने की कोशिश करेंगे जो उद्धव ठाकरे की शिवसेना का होगा।