
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
Shiv Sena Uddhav Thackeray vs Eknath Shinde: केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा शिवसेना पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह 'धनुष-बाण' के उपयोग पर पाबंदी लगाने के बाद से महाराष्ट्र का सियासत गरमा गई है। आयोग ने शिंदे खेमे के लिए शिवसेना के निशान को सील कर दिया है। शिवसेना के उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले उद्धव समर्थक पर केस दर्ज हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र पुलिस ने सीएम शिंदे के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में शिवसेना (उद्धव गुट) नेता चंद्रकांत खैरे (Chandrakant Khaire) के खिलाफ औरंगाबाद में प्राथमिकी दर्ज की। शिवसेना के शिंदे गुट के जिला इकाई अध्यक्ष राजेंद्र जांजल ने खैरे के खिलाफ सतारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है। यह भी पढ़े-Shiv Sena: बहुमत होने पर भी हमारा दावा स्वीकार नहीं किया, EC के फैसले को शिंदे गुट ने भी बताया ‘अन्याय’
औरंगाबाद से पूर्व लोकसभा सदस्य खैरे उद्धव ठाकरे के समर्थक हैं। जांजल ने आरोप लगाया गया है कि मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए खैरे ने मुख्यमंत्री के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणियां की। एक इंटरव्यू में उद्धव गुट के नेता ने कथित रूप से कहा था कि यदि एकनाथ शिंदे के गुरू और शिवसेना नेता आनंद दीघे जीवित होते तो इस गद्दारी के लिए उलटा लटकाकर उनकी पिटाई करते।
शिंदे गुट के नेता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि इससे पहले भी कई बार खैरे अपने बयान से मुख्यमंत्री का अपमान कर चुके हैं। पुलिस ने चंद्रकांत खैरे के खिलाफ धारा 153-ए (1) (बी), 189, 505 (1) (बी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की। आगे की जांच जारी है।
एकनाथ शिंदे की अगुवाई में हुए बगावत के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास आघाड़ी (MVA) सरकार इस साल जून में गिर गयी थी।
Published on:
10 Oct 2022 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
