
संजय राउत और राहुल गांधी
Sanjay Raut on Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वीर सावरकर पर की गई टिप्पणी से महाराष्ट्र का सियासी पारा हाई हो गया है. शिवसेना (UBT) प्रमुख और राज्य में कांग्रेस के गठबंधन साथी उद्धव ठाकरे ने सावरकर के संबंध में राहुल गांधी की टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस तरह के बयान नहीं देना चाहिए जो दरार पैदा करें। यहां तक की शिवसेना के मुखपत्र सामना के आज के संपादकीय में भी कांग्रेस नेता के बयान की निंदा की गई है और उन्हें स्वतंत्रता सेनानी वी डी सावरकर का अपमान नहीं करने की नसीहत दी है। इसके बाद अब उद्धव गुट ने अपने तेवर और तल्ख़ करते हुए कांग्रेस की बैठक में शामिल होने से मना कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, राज्यसभा (Rajya Sabha) के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने आज रात दिल्ली में अपने आवास पर समान विचारधारा वाले दलों के नेताओं को बैठक के लिए आमंत्रित किया है। जिसमें उद्धव गुट नहीं शामिल होगा। शिवसेना (यूबीटी) नेता व सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा, राहुल गांधी के ‘मैं सावरकर नहीं हूं, मैं गांधी हूं’ वाले बयान के कारण उद्धव ठाकरे गुट ने आज मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होने वाली बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। यह भी पढ़े-राहुल गांधी से खफा हुए उद्धव ठाकरे, कहा- सावरकर हमारे भगवान है, उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे
जबकि सामना में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने कहा कि राहुल गांधी आज जिस सच्चाई के लिए लड़ रहे हैं, वह सावरकर के खिलाफ अपमानजनक बयान देकर नहीं जीती जाएगी। इसके उलट सावरकर के खिलाफ अपमानजनक बयान देकर उन्हें लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य ठहराने से मिली सहानुभूमि कम हो जाएगी।
मालूम हो कि महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव में रविवार को एक रैली में उद्धव ठाकरे ने कहा था कि वह वीर सावरकर को अपना आदर्श मानते हैं और सावरकर उनके भगवान है। उनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा कोई बयान न दें जो दरार पैदा करे। ठाकरे ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन महाविकास आघाडी (MVA) लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए बना था और इसके लिए साथ मिलकर काम करना आवश्यक है।
उल्लेखनीय है कि सूरत की एक अदालत द्वारा ‘मोदी सरनेम’ संबंधी टिप्पणी को लेकर 2019 के मानहानि मामले में राहुल गांधी को दोषी ठहराया और दो साल कारावास की सजा सुनाई। इसके एक दिन बाद शुक्रवार को गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया। जिसके बाद शनिवार को दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा था, ‘‘मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगते हैं।’’ राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी वीर सावरकर पर सनसनीखेज आरोप लगाये थे।
Published on:
27 Mar 2023 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
