30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं जाते तो अच्छा होता… PM मोदी के अवार्ड कार्यक्रम में शरद पवार के शामिल होने से उद्धव सेना नाखुश!

Shiv Sena Uddhav Thackeray: लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, "मैं लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुने जाने पर प्रधानमंत्री मोदी को हार्दिक बधाई देता हूं।"

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 01, 2023

uddhav_thackeray.jpg

शरद पवार और उद्धव ठाकरे

pm modi Pune Visit: पुणे में आयोजित लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एनसीपी प्रमुख शरद पवार का मंच साझा करना शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) मुखिया उद्धव ठाकरे को पसंद नहीं आया है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार ने कहा, "मैं लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुने जाने पर प्रधानमंत्री मोदी को हार्दिक बधाई देता हूं।"

तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट के इस आयोजन में शरद पवार के भतीजे अजित पवार भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम के दौरान जब पीएम मोदी मंच पर पहुंच तो उन्होंने शरद पवार से मुलाकात की। मोदी ने शरद पवार की तरफ हाथ बढ़ाया। फिर पवार ने भी गर्मजोशी से उनसे हाथ मिलाया। बाद में पवार ने मोदी की पीठ भी थपथपाई। यह भी पढ़े-PM मोदी ने बढ़ाया हाथ... शरद पवार ने मुस्करा कर थपथपाई पीठ, बगावत से NCP मुखिया के बदले तेवर!


सामना में साधा निशाना

उद्धव गुट ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित संपादकीय में कहा, पीएम मोदी ने एनसीपी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और इसके बाद उन्होंने एनसीपी तोड़ दी व महाराष्ट्र की राजनीति को दलदल बना दिया। लेकिन इसके बावजूद शरद पवार मोदी का स्वागत करेंगे और यह बात कुछ लोगों को अच्छी नहीं लगी। इस कार्यक्रम में अनुपस्थित रहकर पवार लोगों के मन में पैदा हो रही शंकाओं को दूर कर सकते थे।

संपादकीय में कहा गया है कि यदि शरद पवार एनसीपी में फूट डालने का विरोध करते हुए कार्यक्रम में शामिल नहीं होते, तो उनके नेतृत्व और साहस की प्रशंसा की जाती। देश तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा है और इस मकसद के लिए 26 विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ बनाया गया है। जिसके शरद पवार महत्वपूर्ण सेनापति हैं। उनके जैसे बड़े नेता से लोगों को अलग अपेक्षाएं हैं। अजीब स्थिति है, नेता मोदी के साथ मंच साझा कर रहे हैं और पार्टी कार्यकर्ता काले झंडे लेकर उनके (PM मोदी) खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल पीएम मोदी के खिलाफ पुणे में प्रदर्शन हुए, जिसमें एनसीपी कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

यह सम्मान पाने वाले PM मोदी 41वें व्यक्ति

मालूम हो कि पीएम मोदी इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले 41वें व्यक्ति है। यह पुरस्कार हर साल एक अगस्त को लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि पर दिया जाता है। लोकमान्य तिलक की विरासत का सम्मान करने के लिए 1983 में तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट द्वारा इस पुरस्कार की शुरुआत की गई थी।

आज इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार तथा न्यासी सुशील कुमार शिंदे भी शामिल हुए।