26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra Politics: जनता तुम्हारी बाप है, जब तक गड्ढे हैं… उद्धव ठाकरे ने भाजपा सरकार पर हमला बोला

Uddhav Thackeray: शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की भाजपा नीत सरकार को घेरते हुए कहा, जनता तुम्हारी बाप है, ये पैसा उनका है। जब तक सड़क के गड्ढे नहीं भरोगे, जुर्माना नहीं भरेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 13, 2025

Uddhav Thackeray on BJP

उद्धव ठाकरे (Photo- IANS/File)

शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित रंगशारदा सभागृह में आयोजित गणेशोत्सव मंडलों की बैठक में राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मुंबई-कोकण मार्ग के गड्ढों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जब तक ये गड्ढे भर नहीं जाते, तब तक हम कोई जुर्माना नहीं भरेंगे। ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नीत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, जनता ही मालिक है और ये पैसा जनता का है।

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, "मुंबई-गोवा सड़क पर गड्ढे हैं और हादसे हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि अगर पंडाल लगाने के लिए सड़क पर गड्ढे किए गए, तो 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। लेकिन आज मैं घोषणा करता हूं कि मुंबई-गोवा या मुंबई-कोकण रोड पर जितने भी गड्ढे हैं, उसके लिए जुर्माना लगाया जाना चाहिए। जनता तुम्हारी बाप है, ये पैसा उनका है। जब तक वे सभी गड्ढे नहीं भरते, तब तक गणपति उत्सव के पंडालों के लिए किए गए गड्ढों का जुर्माना हम नहीं भरेंगे।“

गणेशोत्सव को लेकर उन्होंने कहा कि बप्पा सब देख रहे हैं, इसलिए उत्सव उल्लास के साथ लेकिन नियमों की मर्यादा में मनाया जाए। डीजे पर पाबंदी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नियम का पालन करेंगे, लेकिन त्योहार पर बेवजह पाबंदियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि मुंबई महापालिका (BMC) आगे भी शिवसेना के पास ही रहेगी। मराठी-हिंदी विवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हिंदी को जबरन थोपने की कोशिश का शिवसेना उबाठा ने विरोध किया और इसके लिए आंदोलन भी किया। बाद में यह निर्णय वापस ले लिया गया और एक समिति गठित की गई। इस समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जाधव है, जो अर्थशास्त्री हैं, उनका भाषा से कोई लेना-देना नहीं है।