
उद्धव ठाकरे का PM मोदी पर निशाना
महाराष्ट्र (Maharashtra Politics) के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। महाराष्ट्र के धाराशिव में गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए ठाकरे ने बीजेपी पर देश और गरीबों को लूटने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि यदि शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) नहीं होते तो शायद आज मोदी (PM Narendra Modi) ‘कूड़ेदान’ में होते।
अपने संबोधन में उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। उद्धव ठाकरे ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि अगर शिवसेना प्रमुख ने मोदी को नहीं बचाया होता तो मोदी आज नजर नहीं आते, उनका सियासी करियर खत्म हो चुका होता। यह भी पढ़े-19 बार फेल हुआ 'राहुलयान', इस बार 20वां प्रयास... कांग्रेस पर बरसे अमित शाह
‘...मोदी कहीं नजर नहीं आते’
पीएम मोदी की फोटो लगाकर जीतने के बीजेपी के आरोपों पर जवाब देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, जब कोई मोदी का नाम नहीं जानता था तब भी हम (शिवसेना) धाराशिव में जीतते थे। शिवसेना प्रमुख थे, इसलिए आज मोदी दिख रहे है... हमारे लिए कट्टर शिवसैनिक ही काफी है।
‘मोदी की जरूरत हमें नहीं’
उन्होंने आगे कहा, “जब अटल बिहारी वाजपेयी मोदी को कूड़ेदान में फेंकने की मंशा बना चुके थे तो हिन्दू हृदय सम्राट शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ने मोदी को बचाया, नहीं तो आज मोदी कहीं नजर नहीं आते। ठाकरे ने यह भी कहा है कि जिस पार्टी की स्थापना खुद बालासाहेब ने की थी, क्या उस पार्टी के शिवसैनिक को जिताने के लिए मोदी की जरूरत पड़ेगी?
‘देश को किसने लूटा?’
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “कहते है कांग्रेस ने देश को बेच दिया.. मेरा एक सवाल है, बीजेपी ने चुनावी बांड से हजारों करोड़ इकट्ठा किये.. स्टेट बैंक ने बेशर्मी से शीर्ष कोर्ट में कहा कि हमें उसका ब्योरा जुटाने में वक्त लगेगा। बीजेपी को चुनावी बॉन्ड से 6 से 7 हजार करोड़ मिले, लेकिन कांग्रेस को सिर्फ 700 करोड़ मिले। फिर बताओ देश को किसने लूटा? कांग्रेस ने 60 साल में 7800 करोड़ जुटाए, आपने तो पांच साल में 7000 करोड़ जुटा लिए।
ठाकरे ने कहा, “देश गुजरात से चल रहा है.. दावा हो रहा है कि 2047 में देश सबसे मजबूत होगा, क्या आप 2047 देखने के लिए रहेंगे? 2047 की छोड़िये आज गरीबों को क्या देंगे वो बताईये। गद्दारों को पचास करोड़ दिए, गरीबों को कुछ नहीं।“
Published on:
07 Mar 2024 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
