
Shiv Sena Vs MNS : महाराष्ट्र में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, उसी के साथ दिन-ब-दिन सियासी माहौल और गरमाता जा रहा है। इस बीच शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के बीच घमासान मच गया है।
मुंबई से सटे ठाणे शहर में शनिवार रात में शिवसेना ठाकरे समूह के प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में एक सभा आयोजित की गई थी। इस दौरान मनसे कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के काफिले पर गोबर और चूड़ियां फेंकी। इसके चलते रातों-रात पूरे राज्य में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। शिवसेना (यूबीटी) ने राज ठाकरे पर हमला बोला और उनकी पार्टी को सुपारीबाज बताया। कई जगहों पर शिवसेना (UBT) कार्यकताओं ने मनसे और राज ठाकरे के पोस्टरों को फाड़ा है।
वहीँ, इस घटना पर सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। शिवसेना प्रमुख शिंदे ने कहा, असली शुरुआत तो राज ठाकरे के दौरे से हुई थी। जब मराठवाडा में राज ठाकरे के काफिले को रोका गया। उसी एक्शन का यह रिएक्शन है ये... लेकिन ऐसे प्रदर्शन की किसी को उम्मीद नहीं थी।
इससे पहले शनिवार रात में जब ठाकरे शिंदे के गढ़ ठाणे शहर में स्थित गडकरी ऑडिटोरियम में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक के लिए जा रहे थे तो मनसे के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और उनके काफिले पर चूड़ी, टमाटर और गोबर फेंका। हालांकि कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान ठाकरे ने इस घटना का कोई उल्लेख नहीं किया। पुलिस ने इस घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया है और 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।
मालूम हो कि 9 अगस्त को महाराष्ट्र के मराठवाडा के बीड जिले में जब राज ठाकरे का काफिला गुजर रहा था तब कुछ उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं ने उनके वाहनों पर सुपारी फेंकी थी। आरोप है कि ऐसा करने वाले शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ता थे। खबर है कि इस संबंध में शिवसेना (यूबीटी) के चार कार्यकर्ताओं को पकड़ा गया है।
जिसके बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने पलटवार में उद्धव ठाकरे के काफिले को निशाना बनाया। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने उद्धव ठाकरे पर हुए हमले की खुलकर जिम्मेदारी ली है। मनसे के ठाणे-पालघर के जिलाध्यक्ष अविनाश जाधव ने कहा, कुछ शिवसैनिकों ने बीड में राज ठाकरे की गाड़ी के सामने आंदोलन करने की कोशिश की थी। उसी का मनसे ने जवाब दिया है। मनसे कार्यकर्ताओं ने 15 से अधिक गाड़ियों पर गोबर फेंका है। अगर कोई शिवसैनिक राज ठाकरे के खिलाफ कदम उठाएगा तो उनको ऐसा ही करारा जवाब दिया जाएगा और उन्हें घर में घुसकर पीटेंगे।
Updated on:
11 Aug 2024 02:08 pm
Published on:
11 Aug 2024 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
