30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोंकण तट पर चलेगी मिनी ट्रेन! 3 महीने में रेलवे को योजना बनाने का आदेश

Mini Train on Konkan Coast: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कोंकण रेलवे प्रशासन को एक नई मिनी ट्रेन चलाने की योजना बनाने का आदेश दिया है। इसमें कहा गया है कि अगले तीन महीनों में मिनी ट्रेन चलाने के लिए योजना और बजट तैयार किया जाये।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 27, 2022

neral-matheran_toy_train accident.jpg

बेपटरी हुई माथेरान टॉय ट्रेन

Narayan Rane on Konkan Coast Mini Train: महाराष्ट्र (Maharashtra) के सिंधुदुर्ग जिले (Sindhudurg) में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तटीय मार्ग से मिनी ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) ने कोंकण रेलवे प्रशासन (Konkan Railway) को अगले तीन महीनों के भीतर एक मिनी ट्रेन शुरू करने के लिए एक योजना और बजट तैयार करने का आदेश दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कोंकण रेलवे प्रशासन को एक नई मिनी ट्रेन चलाने की योजना बनाने का आदेश दिया है। इसमें रेलवे प्रशासन से कहा गया है कि वह अगले तीन महीनों के अंदर मिनी ट्रेन चलाने के लिए योजना और बजट तैयार कर लें। यह भी पढ़े-मुंबई के द इंपीरियल ट्विन टॉवर में स्टंट वीडियो बनाना पड़ा महंगा, हवालात पहुंचे 2 रुसी यूट्यूबर

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने इस संबंध में सोमवार को सिंधुदुर्ग जिला कलेक्टर कार्यालय में जिला अधिकारियों की बैठक की। उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन विकास की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जिले में समुद्री तट के साथ-साथ चलने वाली मिनी ट्रेन चलाई जाये। उन्होंने निर्देश दिया कि मिनी ट्रेन के रूट के लिए आवश्यक भूमि जिला कलेक्टर, तहसील एवं रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अगले तीन महीने में तैयार की जाये।

यह मिनी ट्रेन पर्यटकों को कोंकण के तटीय मार्ग से ले जाएगी। राणे ने नंदगांव (Nandgaon) से देवगढ़ (Devgad) और फिर मालवन (Malvan), वेंगुरला (Vengurla), सावंतवाड़ी (Sawantwadi) फिर कुडाल कांकावली (Kudal Kankavali) और वापस नंदगांव (Nandgaon) जाने वाली मिनी ट्रेन की योजना तैयार करने के आदेश दिए हैं। इस मिनी ट्रेन से पर्यटक तटवर्तीय क्षेत्रों का भ्रमण कर सकेंगे।