scriptUnion minister Nitin Gadkari threat call case girl detained from Mangaluru Karnataka | नितिन गडकरी को धमकी देने के मामले में युवती हिरासत में, नागपुर पुलिस की टीम कर्नाटक रवाना | Patrika News

नितिन गडकरी को धमकी देने के मामले में युवती हिरासत में, नागपुर पुलिस की टीम कर्नाटक रवाना

locationमुंबईPublished: Mar 22, 2023 03:38:07 pm

Submitted by:

Dinesh Dubey

Nitin Gadkari Threat Call: नागपुर के डीसीपी राहुल मदाने ने कहा, "नितिन गडकरी के कार्यालय में जयेश पुजारी नामक व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी और कहा कि पिछली बार जो नहीं हुआ वो अब हो जाएगा, तब 100 करोड़ मांगे थे वो नहीं दिए, अब 10 करोड़ तो दे दो।"

nitin_gadkari_threat.jpg
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को फिर मिली धमकी
Nitin Gadkari Threat Call in Nagpur Office: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी के नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में धमकी भरे कॉल करने के मामले में जांच तेजी से चल रही है। अब तक की जांच में पता चला है कि गडकरी के कार्यालय में जो तीन धमकी भरे फोन आये थे उनका कनेक्शन कर्नाटक के मंगलुरु से है। पुलिस ने इस मामले में मैंगलोर (Mangalore) से एक युवती को हिरासत में लिया है। जबकि नागपुर पुलिस (Nagpur News) की एक टीम तुरंत बेलगाम के लिए रवाना हो गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.