9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक मैसेज से भड़की हिंसा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 16 उपद्रवी गिरफ्तार

Maharashtra Violence : महाराष्ट्र के हिंगोली में इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद को लेकर भेजे गए कथित आपत्तिजनक मैसेज को लेकर भारी हंगामा हुआ। इस मामले में 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 17, 2024

Jalgaon Paldhi Violence

File Photo

Maharashtra Hingoli Violence: महाराष्ट्र के हिंगोली में इस्लाम धर्म और पैगंबर मोहम्मद को लेकर कथित आपत्तिजनक मैसेज भेजे जाने पर बड़ा बवाल हुआ। उपद्रवियों ने एक व्यवसायी के घर पर पथराव किया और शहर के कुछ अन्य हिस्सों में भी उत्पात मचाया। आरोप है कि व्यापारी कैलाश काबरा ने व्हाट्सएप ग्रुप में एक विवादित पोस्ट किया था, जिससे मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग भड़क उठे।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना हिंगोली के मोंढा में रविवार शाम में हई। काबरा ने इस्लाम के बारे में व्हाट्सएप पर कथित तौर पर आपत्तिजनक मैसेज भेजा था। जिसके बाद 50 लोगों की भीड़ ने एक दुकान पर पथराव किया, वे काबरा के घर में भी तोड़फोड़ करने जा रहे थे। लेकिन तब तक पुलिस टीम पहुंच गई।

पथराव में पुलिस अधिकारी जख्मी

इस पथराव में वासमत उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) राजकुमार केंदरे (54) भी घायल हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि जब केंदरे और उनकी टीम ने पथराव को रोकने की कोशिश की तो उन्हें भी चोट पहुंची। बाद में घटनास्थल पर अतिरिक्त फोर्स को भेजा गया और लाठीचार्ज के बाद भीड़ पीछे हटी।

16 उपद्रवी गिरफ्तार

पुलिस ने घटनास्थल से आठ उपद्रवियों को पकड़ा और बाद में तलाशी अभियान के दौरान आठ और लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस हिंसा को लेकर वासमत पुलिस थाने में तीन मामले दर्ज किये गए है। वहीँ, पथराव की घटना में शामिल अन्य 20 लोगों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

यह भी पढ़े-परभणी हिंसा में पुलिस का एक्शन, 8 मामले दर्ज, 50 उपद्रवी गिरफ्तार, डीएम ने बताया कैसे बिगड़े हालात

आरोपी व्यवसायी फरार

पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत हत्या का प्रयास, दंगा, लोक सेवक को उसके कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने, स्वेच्छा से चोट पहुंचाने तथा अन्य अपराधों के तहत केस दर्ज किया गया हैं। वहीँ, विवादित पोस्ट करने वाले आरोपी कैलाश काबरा के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस काबरा को पकड़ने का प्रयास कर रही है।