मुंबई

कौन है नागपुर का फेमश स्टाइलिश डॉली चायवाला जिसके स्टॉल पर माइक्रोसॅफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने ली चाय की चुस्कियां

8 Photos
Published: February 29, 2024 02:44:07 pm
1/8

माइक्रोसॉफ्ट के अरबपति को-फाउंडर बिल गेट्स बुधवार को महाराष्ट्र दौरे पर रहे। इस दौरान वह नागपुर के फेमश ‘डॉली चायवाला’ के स्टाल पर पहुंचकर सबको चौका दिया।

2/8

माइक्रोसॉफ्ट के अरबपति को-फाउंडर बिल गेट्स ने मशहूर चाय विक्रेता डॉली चायवाला की चाय की चुस्की ली। बिल गेट्स ने ‘डॉली चायवाला’ की चाय पीते हुए अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

3/8

‘डॉली चायवाला’ की तारीफ करते हुए गेट्स ने लिखा, "भारत में हर जगह 'इनोवेशन' मिल सकता है...एक साधारण सी चाय बनाने की तैयारी में भी!"

4/8

वीडियो में बिल गेट्स ने डॉली के साथ पोज किया और कहा, मैं भारत वापस आकर उत्साहित हूं… कई 'चाय पर चर्चा' का इंतज़ार है!

5/8

सोशल मीडिया पर डॉली चायवाला काफी फेमश है। उनके यहां कई सिलेब्रिटी भी चाय पीने पहुंचे. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर उनसे से मिलने उनकी ‘डॉली की टपरी’ पर गयीं थीं।

6/8

डॉली चायवाला ने चाय बनाने और बेचने के अपने अनोखे तरीके के लिए सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल की है। उनके सोशल मीडिया पर हजारों फॉलोअर्स है।

7/8

डॉली का स्टाइलिश कपड़ा और चाय परोसने के तरीका लोगों को खूब भाता है। उन्हें कुछ लोग नागपुर का हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप भी कहते है। डॉली के स्टाइलिश गिलासों में चाय परोसने से लेकर उनका खास अंदाज में सिगरेट जलाने तक, कई वीडियो इंटरनेट पर सनसनी बन चुके है। यही वजह है कि ‘डॉली चायवाला’ का स्टाल हमेशा चाय के शौकीनों से गुलजार रहता है।

8/8

नागपुर के सिविल लाइन इलाके में वीसीए ग्राउंड के पास ‘डॉली की टपरी’ है। डॉली चायवाला चाय की दुनिया में एक मशहूर हस्ती बन गए हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.