
दीनदयाल को याद कर कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज, दिया जीत का मंत्र
लोरमी. पं. दीनदयाल उपाध्याय ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र एवं समाज की सेवा के लिए समर्पित किया है। इसके परिणाम स्वरुप पूरे देश एवं 20 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। पार्टी समाज में बैठे अन्तिम व्यक्ति की सेवा कर रही है। उक्त बाते उत्तराखंड से आए मुंगेली जिला के चुनाव प्रभारी वीरेंद्र सिंह विष्ट जी ने विधानसभा लोरमी द्वारा हरिशोभा वाटिका में आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती कार्यक्रम के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि हम सभी को दीनदयाल के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये तथा उनके बताये मार्गों का अनुसरण कर पार्टी को मजबूत करना चाहिए। कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें और छत्तीसगढ़ में चौथी बार भाजपा की सरकार बनाने के लिए संकल्पित हों। लोरमी विधायक एवं संसदीय सचिव तोखन साहू ने कहा कि दीनदयाल का चिंतन, जीवन, आचार-विचार आज भी हमारे लिए प्रेरणादायक है। राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो 24बिन्दु पर हम सब कार्यकर्ताओं को काम दिया है उसे ईमानदारी पूर्वक करना चाहिये जिलाध्यक्ष कोमल गिरि गोस्वामी ने अटल विकास दूत के विषय में कहा कि सभी पोलिन्ग बूथों के प्रत्येक घरों में कार्यकर्ताओ को जाकर मिट्टी इक_ी करनी है। इससे नया रायपुर में अटल बिहारी वाजपेयी की विशाल प्रतिमा का निर्माण होगा। जिला उपाध्यक्ष द्वय गुरमीत सलूजा, विनय साहू, वरिष्ठ नेता धनीराम यादव, रामकुमार गुप्ता, जनपद अध्यक्ष वर्षा सिंह, मंडल अध्यक्ष गण रामावतार राजपूत, रामेश्वर बंजारे, रोहित साहू, महामंत्री विश्वास दुबे, प्रदीप मिश्रा, महाजन जायसवाल ने भी सम्बोधित किया। मंच का संचालन लोरमी महामंत्री दिनेश साहू ने एवं आभार जीवन साहू ने किया। अन्त में मुंगेली जिला के चुनाव प्रभारी बिश्ट ने पोलिन्ग बूथों को जीतने की शपथ दिलाई। इस मौके पर अर्जुन खुटे, रवि शर्मा, धनेश साहू, लक्ष्मी पाठक, अनिता साहू, राजेंद्र सलूजा, रामकुमार केशरवानी, कौशल केशरवानी, हरिकिशन खत्री, शैलेन्द्र जायसवाल, अशोक साहू, गोवर्धन साहू, रेखा नामदेव, वीरेंद्र गुप्ता आदि मौजूद थे। उमेश लोनियाएसुषिल यादवएसंदीप सोनीएराजेंद्र साहूएरमेश कश्यपएडेलुराम अनंतएगणेश जायसवालएबद्री साहूएनारद जायसवालएपडूम केशर वानीएसन्तोषएसुजीतएबनवारी लालएघनश्यामएविनोद राजपूतएदिनेश नामदेवएअखिलेश त्रिपाठीएरामकलम नेतामएजवाहर जायसवालएविद्या दुबेएपारस साहूएराधेश्यामएनरोत्तम राजपूतएविक्रम सिंहएसन्तोष शर्माएसन्तोष साहूएउत्तम साहूएहीरा सिंहएतामेश्वर साहूएविकास साहूएनरसिंग दासएराकेशएमनोज साहूएप्रह्लादएकमल साहूएचंद्र श्रीवाशएधन्नू साहूएसुरेश श्रीवासएपवन गुप्ताएअशोक जायसवालएपवन खत्रीएमुकेश सपरियाएदेवेन्द्र केशरवानी आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे ।
पं.दीनदयाल को किया याद-म्ुंागेली. जिला भाजपा कार्यालय मुंगेली में प. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई। इसमें गिरीश शुक्ला, द्वारिका जायसवाल, विक्रम मोहले, मानिक सोनवानी, शैलेश पाठक, मि_ू लाल यादव, सुनील पाठक, श्रीकान्त पांडे, मनोहर मोहले, कोटू ददवानी, शिवकुमार बंजारा, आशुतोष पांडे, राजेंद्र वैष्णव, विनय पांडे, संतोष पटेल, गनपत साहू, संतोष वैष्णव, मोहित साहू, चंद ठाकुर, राघवेंद्र शुक्ला, भीखम साहू, शिवसहाय सोनी, जलेस पटेल, राणा प्रताप सिंह, मुकेश रोहरा, मनु शुक्ला, अगनू साहू, पूना साहू, धन्नू साहू, कली साहू, जेठू सिंह, महेश निसाद, लाला साहू,अरुण वर्मा एवं नगर मंडल, ग्रामीण मंडल, सेतगंगा मंडल के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
बूथ मजबूत करने पर दें ध्यान: कौशिक-बिल्हा. समीपस्थ ग्राम पंचायत परसदा में शक्ति केन्द्रों की बैठक भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक की उपस्थिति में संपन्न हुई। धरमलाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सभी अपने अपने शक्ति केन्द्रों के बूथ पर ध्यान दें और उसे मजबूत बनाने का कार्य करें। भाजपा शासन की जन हितकारी योजना एवं कार्यों को जन मानस तक पहुंचा कर लाभान्वित करें। कार्यकर्ता अपने बूथों में ध्यान देते हुए आगामी विधानसभा में पार्टी की जीत सुनिश्चित करे। संगठन से प्राप्त दिशा निर्देशो व कार्यक्रमों को संपन्न कराएं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिनेश पांडेय, महामंत्री पेगन वर्मा, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नरेश कौशिक, ज्ञान कौशिक, अशोक कौशिक, देवी प्रसाद कौशिक, शंकर कौशिक, ईष्वर करकर, उतरा कौशिक, मनोहर कौशिक, दशरथ बंजारे, जय रजक, पप्पू निर्मलकर एवं युवा मोर्चा, महिला मोर्चा के पदाकिधरी मौजूद थे। धरम को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
Published on:
27 Sept 2018 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंगेली
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
