
अगले माह तक ये 7 बड़ी कंपनियां लाएंगी 14,000 करोड़ रुपये का IPO
नर्इ दिल्ली। आम लोगों को घर बैठे बड़ी कमार्इ करने का एक बेहद आसान मौका है। दरअसल लोढ़ा डवलपर्स आैर देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक यानी एचडीएफसी बैंक समेत करीब 7 कंपनियां आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की तैयारी में है। ये सभी 7 कंपनियां आने वाले माह में पूंजी बाजार में दस्तक दे सकती है। कयास लगाया जा रहा है कि ये सभी कंपनियां कुल मिलाकर करीब 14 हजार करोड़ रुपये का पूंजी जुटा सकती है। सूत्रों के मुताबिक, इसके पहले खेप में टीसीएनएस क्लाॅथिंग का आर्इपी आगामी सप्ताह में पेश किया जा सकता है। इस कंपनी को आर्इपीआे के जरिए 1,125 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है। इन आर्इपीआे में पहले तो अपको निवेश करना होगा लेकिन बातद में आपकी मोटी कमार्इ हो सकती है।
यें है 7 कंपनियां
इसके अलावा जो कंपनियां अपना आर्इपीआे लाने की तैयारी में है उनमें लोढ़ा डवलपर्स, एचडीएफसी बैंक, नेकांती सी फूड्स, फ्लेमिंगो ट्रैवल रिटेल, पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर आैर जीनियस कंसल्टेंट्स शामिल है। ये सभी कंपनियां अगस्त तक अपना आर्इपीआे ला सकती है। खबर है कि इन कंपनियों का प्लान आर्इपीआे से करीब 14,000 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसमें से लोढ़ा डवलपर्स की आर्इपीआे के जारिए 5,500 करोड़ रुपये, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी की 3,500 करोड़ रुपये, फ्लेमिंगो की 2,600 करोड़ रुपये, नेकांती सी फूड्स की 750 करोड़ रुपये, पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर की 400 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।
सेबी से मिल चुकी है मंजूरी
बता दें कि ये कंपनियां अपने विस्तार, कर्ज के भुगतान आैर कार्यशील पूंजी जरूरतो को पूरा करने के लिए आर्इपीआे लाने की योजना बना रही है। खबरों के मुताबिक इन कंपनियों को आर्इपीआे लाने के लिए बाजार नियामक सेबी से पहले ही मंजूरी मिल गर्इ है जिसके बाद इन कंपनियों के आर्इपीआे पेश किए जाने की उम्मीद है। आपको बात दें कि इस मौजूदा साल के पहले छह माह में कुल 18 कंपनियों ने करीब 23,670 करोड़ रुपये जुटाया है। वहीं इसकी तुलना पिछले साल यानी 2017 के सामान अवधि में कुल 13 कंपनियों ने करीब 12,000 करोड़ रुपये जुटाये थे।
यह भी पढ़ें -
Published on:
15 Jul 2018 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allम्यूचुअल फंड
कारोबार
ट्रेंडिंग
