31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुबह के समय बेटे के कमरे में पहुंची मां, अंदर का हाल देखते ही उड़ गये होश

Highlights बेटे के कमरे में पड़ा मिला तमंचा चारों तरफ खून और बेटे का शव देखते ही मचा कोहराम परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से किया इनकार

2 min read
Google source verification
img-20191031-wa0103.jpg

मुजफ्फरनगर। जिले में स्थित रामानंदी एकेडमी के मालिक के बेटा का गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर शव पड़ा मिला। मृतक के कमरे में चारों तरफ खून के निशान थे। वही शव के पास से एक तमंचा पड़ा मिला। बेटे का यह हाल देखते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक युवक की दर्दनाक मौत के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया। इसके चलते पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई के मृतक शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जिसका देर शाम गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

रात के समय महिला को अकेला देख घर में घुसकर पड़ोसी ने किया ऐसा काम, विरोध करने पर बनाई वीडियो

जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर बुढ़ाना रोड पर स्थित रामानन्दी एकेडमी के मालिक मुकेश वर्मा शाहपुर में अपने परिवार के साथ रहते है। उनका 18 वर्षीय बेटा रितिक उर्फ बंटी कक्षा 12वीं का छात्र था। बुधवार की शाम मुकेश वर्मा अपनी बहन के यंहा शामली गए थे। घर पर उनकी पत्नी व पुत्र थे। परिजनों के अनुसार रितिक खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। गुरुवार की सुबह जब देर तक रितिक कमरे से बाहर नही आया तो परिजनों ने उसे आवाज लगाकर जगाना चाहा। कमरे में जब कोई हलचल नहीं हुई तो परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा। इस पर रितिक का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। कमरे की दीवारों पर दूर-दूर तक खून के निशान थे। यह देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

जिले के पुलिस अधिकारी ने पुलिसकर्मियों को दिलाई गई शपथ, जानिए क्यों

बेटे के शव के पास से मिला तमंचा

वहीं मृतक बेटे के शव के पास से 315 बोर का तमंचा पड़ा मिला। घटना की सूचना पर एसडीएम बुढ़ाना दीपक कुमार, सीओ बुढाना विजयप्रकाश व कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज विजयपाल सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से 315 बोर का तमंचा कब्जे में लिया व शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी। वही परिजनों ने किसी भी कार्रवाई से इंकार कर दिया। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई विवेक बालियान ने पुलिस अधिकारियों को समझाया। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। देर शाम अंतिम संस्कार किया गया। प्रथम दृष्टया मृतक युवक द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं लग सका है।