24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने जाल बिछाकर कुख्यात बदमाश का किया एनकाउंटर, दो राज्यों में बोलती थी इसकी तूती, देखें वीडियो-

मुजफ्फरनगर पुलिस की मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश सरफराज घायल

2 min read
Google source verification
muzaffarnagar

पुलिस ने जाल बिछाकर कुख्यात बदमाश का किया एनकाउंटर, दो राज्यों में बोलती थी इसकी तूती

मुजफ्फरनगर. एक बार में फिर मंगलवार को मुजफ्फरनगर में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश सरफराज पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए लुटेरे सरफराज के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा दर्जनों कारतूस और एक बाइक बरामद की है। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली लगने एक सिपाही भी घायल हो गया। जबकि घायल बदमाश का एक अन्य साथी भागने में कामयाब रहा, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने जंगलों में घंटों तक कॉम्बिंग भी की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

लड़की के रेप का वीडियो बनाकर पड़ोसी ने किया ऐसा काम की बुरी तरह सहम गई पीड़िता, देखें वीडियो-

मुजफ्फरनगर में लगातार बदमाशों की धरपकड़ में जुटी थाना नगर कोतवाली पुलिस को एक ओर बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि ये अपराधी उत्तराखंड से लेकर यूपी के मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में हाइवे पर बने ढाबों पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। इसी बीच बदमाशों से से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों की गोली से एक सिपाही घायल हो गया। वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में सरफराज नामक 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया। जबकि उसका साथी जंगल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, दर्जनों कारतूस और बाइक बरामद की है। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।

लूट के बाद गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रारा यूपी का ये जिला, पुलिस ने एक बदमाश को किया पस्त, देखें वीडियो-

बताया जा रहा है कि बदमाश सरफराज पर लूट, हत्या और गैंगस्टर जैसे कई बड़े अपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। सरफराज इतना शातिर है कि पहले भी दो बार पुलिस कस्टडी से फरार हो चुका है और तभी से लगातार पुलिस को इसकी तलाश थी। पकड़े गए बदमाश को पकड़ने के लिए उत्तराखंड के हरिद्वार यूपी के सहारनपुर मुजफ्फरनगर की पुलिस ने काफी समय से जाल बिछा रखा था। क्योंकि पिछले समय हरिद्वार से लेकर मेरठ तक और मुजफ्फरनगर से सहारनपुर तक हाईवे पर आधा दर्जन से भी ज्यादा ढाबों पर सरफराज ने अपने गैंग के साथ जमकर उत्पात मचा रखा था। इसके चलते सरफराज 2 राज्यों के कई जनपदों की पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका था। सरफराज की गिरफ्तारी से अब पुलिस ने राहत की सांस ली है।

भारत के नक्शे से जम्मू-कश्मीर का हिस्सा गायब करने पर भड़के मुस्लिम धर्म गुरु, दी ये चेतावनी, देखें वीडियो-