
मुजफ्फरनगर. हैदराबाद में पशु चिकित्सक युवती से गैंगरेप व हत्या की चारों तरफ घोर निंदा की जा रही है। देशभर में आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाई तो कही फांसी की सजा दिए जाने की मांग की जा रही है। इसी क्रम में मुजफ्फरनगर में थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के शिव चौक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए रेपिस्टाें का पुतला फूंका।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हैदराबाद में डॉक्टर युवती के साथ घिनौनी हरकत व हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का पुतला दहन करते हुए भारत सरकार से आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। इस दौरान अभाविप के प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हैदराबाद में हुई है यह घटना बेहद ही निंदनीय है। हम इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ हैं। हम चाहते है कि आरोपियों ने जिस तरह की घटना को अंजाम दिया है उसी तरह ही उनको सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी लड़का किसी भी लड़की के साथ एक मर्तबा गलत करने से पहले सोचे।
Published on:
02 Dec 2019 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
