
muzaffarnagar
मुज़फ्फरनगर ( muzaffarnagar news ) मुजफ्फरनगर में एक दराेगा ने कथित रूप से धर्मगुरु की पिटाई कर दी। इस घटना पर लाेगाें के सब्र का बांध टूट गया। गुस्साए लाेगाें ने मदरसे में पंचायत करके पुलिस ( muzaffarnagar police ) के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया है। पंचायत में साफ कह दिया कि अगर आराेपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई ताे वह सड़काें पर उतरेंगे।
मामला थाना ककरौली के गाँव ककरौली है। यहां पर मदरसा इस्लामिया अरबिया सिराजुल उलूम के प्रधानाचार्य मुफ़्ती नावेद आलम ने थाना ककरौली में तैनात एक दरोगा पर बिना वजह पिटाई करने का आरोप लगाया हैं। मुफ्ती नवेद आलम का कहना है कि वह शनिवार की सुबह अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाने के लिए बहेड़ा सादात गये थे। जाते वक्त तो उन्हें किसी ने रोका नहीं मगर जब वह पेट्रोल डलवाकर वापस लौट रहे थे तो बहेड़ा सादात के चैराहे पर चेकिंग कर रहे तीन पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि, उनके साथ गाली-गलौज करनी शुरू करते हुए लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी। इस दाैरान उन्हें काफी चोट आई और पुलिस का डंडा लगने से मोबाइल फाेन भी टूट गया।
इससे पहले कि वह अपनी बा रख पाते गाली-गलौज करते हुए उन्हें वहां से भगा दिया। पीड़ित मुस्लिम धर्म गुरु ने पूरे मामले की जानकारी मदरसे में पहुंचकर गाँव के जिम्मेदार लोगों को दी। इस पर मुस्लिम समाज के लोगों में रोष व्याप्त हो गया। काफी संख्या में लोग मदरसे में इकट्ठा हो गए और पुलिस की इस करतूत की निंदा की। इसके बाद सभी थाने पहुंचे और हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने तहरीर लेकर दरोगा के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया इसके बाद मामला शांत हाे सका।
मुस्लिम धर्मगुरु की पिटाई के बाद क्षेत्र के लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि अगर आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो मजबूरन उन्हें आंदोलन करना पड़ेगा
Updated on:
10 Aug 2020 05:41 am
Published on:
10 Aug 2020 05:39 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
