scriptअब किसानों ने महापंचायत कर खेला ऐसा दांव, मुश्किल में फंस सकती है योगी-मोदी सरकार | Announcement of boycott of 2019 election by farmers | Patrika News

अब किसानों ने महापंचायत कर खेला ऐसा दांव, मुश्किल में फंस सकती है योगी-मोदी सरकार

locationमुजफ्फरनगरPublished: Jun 19, 2018 12:19:46 pm

Submitted by:

lokesh verma

किसानों ने बढ़ाई योगी-मोदी की मुश्किल, महापंचायत में किया यह मांग पूरी नहीं होने पर 2019 के चुनाव के बहिष्कार का ऐलान

Muzaffarnagar

किसानों ने बढ़ाई योगी-मोदी की मुश्किल, महापंचायत में किया यह मांग पूरी नहीं होने पर 2019 के चुनाव के बहिष्कार का ऐलान

मुफ्फरनगर. पुरकाजी के खादर क्षेत्र में हर साल बरसात के मौसम में बाढ़ की वजह से होने वाले नुकसान को लेकर एक बार फिर किसान लामबंद हो गए हैं। इसको लेकर गांव शेरपुर में किसानों की एक एक महापंचायत बुलाई गई। महापंचायत में भाजपा सरकार और प्रशासन के प्रति किसानों में काफी गुस्सा देखने को मिला। इस मौके पर क्षेत्र के किसानों ने खादर क्षेत्र में नदी पर बांध और गांव रामपुरी-रतनपुरी के बीच पुल का निर्माण की मांग की। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो क्षेत्र के लोग 2019 के चुनाव का पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे।
आजम खान के समधी पर बहू को नशे के इंजेक्शन देकर अप्राकृतिक दुष्कर्म का केस दर्ज

दरअसल, मामला थाना पुरकाजी क्षेत्र का है। जहां पुरकाजी कस्बे से मात्र 12 किलोमीटर की दूरी पर खादर क्षेत्र शुरू हो जाता है। इस खादर में कई वर्षों से लगातार बारिश होने से किसानों की हजारों बीघा जमीन पर लगी फसल जलमग्न हो जाती है। इससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान प्रतिवर्ष उठाना पड़ता है। खादर में बाढ़ का पानी ग्रामीणों के घरों के अंदर घुस जाता है, जिससे जन-जीवन भी अस्त-व्यस्त हो जाता है। और यहां के लोगों अपने घरों को छोड़कर अन्य स्थानों का रुख करना पड़ता है। इतना ही नहीं सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनने से आवागमन भी बंद हो जाता है।
यूपी के इस शहर में गो हत्या के आरोप में युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, क्षेत्र में तनाव, पुलिस फोर्स तैनात

खादर के ग्रामीणों का अरोप है कि बाढ़ के पानी से निपटने के लिए कई बार शिकायतें की, मगर उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। थक-हारकर खादर के ग्रामीणों ने गांव शेरपुर के इंटर काॅलेज के मैदान में महापंचायत की, जिसमें बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। इस दौरान किसानों ने मांग रखी कि सोलानी नदी पर बांध का कार्य शुरू कराया जाए और रामनगर व रतनपुरी के बीच पुल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव से पहले बांध व पुल नहीं बनाया गया तो वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो