20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एथलीट प्रियंका ने दिल्ली के मंजीत संग रचाई शादी, विवाह समारोह में पहुंचे कई नामी खिलाड़ी

Highlights- एशियन गेम्स 2010 व 2014 में प्रियंका ने जीते थे स्वर्ण पदक- खेल कोटे से दिल्ली के आयकर विभाग में इंस्पेक्टर हैं प्रियंका- कस्टम विभाग में अधिकारी मंजीत से की शादी

less than 1 minute read
Google source verification
priyanka-and-manjeet.jpg

मुजफ्फरनगर. एशियन गेम्स में दो गोल्ड मेडल जीतने वाली एथलीट प्रियंका पवार विवाह के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने दिल्ली के रहने वाले मंजीत के साथ सात फेरे लेकर अपना जीवनसाथी बनाया है। मुजफ्फरनगर के भोपा रोड स्थित राज मंदिर मंडप में रविवार रात प्रियंका व मंजीत की शादी हुई। इस दौरान प्रियंका पवार के कई साथी खिलाड़ी पहुंचे।

यह भी पढ़ें- तनावग्रस्त सिपाही ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर किया सुसाइड

बता दें कि प्रियंका पवार ने 2010 व 2014 में आयोजित हुए एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीते हैं। वह खेल कोटे से दिल्ली के आयकर विभाग में इंस्पेक्टर हैं। वहीं उनके पति मंजीत दिल्ली में कस्टम विभाग में अधिकारी हैं। धाविका प्रियंका पवार मुजफ्फरनगर की गांधी कॉलोनी निवासी शिव कुमार पवार की इकलौती बेटी हैं।

मुजफ्फरनगर के भोपा रोड स्थित राज मंदिर मंडप में रविवार को प्रियंका व मंजीत का शादी समारोह हुआ। दोनों ने हिंदू-रीति रिवाज से सात फेरे लेते हुए एक-दूसरे को अपना जीवन साथी बनाया। इस दौरान प्रियंका के पिता शिवकुमार ने कन्‍यादान किया। प्रियंका की शादी में उत्तर प्रदेश, दिल्ली व हरियाणा से कई खिलाड़ी पहुंचे। इन खिलाड़ियों देवेशी मलिक, नितिन बालियान, सुमित संधू, हैप्पी खोवाल, प्रशान्त सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए।

यह भी पढ़ें- बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, बिल को लेकर विभाग ने की बड़ी घोषणा