1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुजफ्फरनगर में कांवड़ पर विवादः भड़के BJP के नेता मुख्तार अब्बास नकवी, गठबंधन सहयोगी जदयू का पारा हुआ गरम

Muzaffarnagar Kanwar Yatra Nameplate: यूपी के मुजफ्फरनगर पुलिस ने कावड़ यात्रा को लेकर एक आदेश जारी किया है। इस मामले पर विपक्ष दल लगातार योगी सरकार पर हमलावर है। अब बीजेपी के नेता ने मुख्तार अब्बास नकवी भी इस पर आपत्ति जताई है।

2 min read
Google source verification

मुजफ्फरनगर पुलिस ने कांवड़ यात्रा को लेकर एक फरमान जारी किया है। इसमें कहा है कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर ढाबे वाले और खाने-पीने की चीजें वाले ठेले वालों को अपना नाम लिखना होगा। अब विपक्ष इस मुद्दे को लेकर योगी सरकार को सवाल के कटघरे में खड़ा कर रहा है। वहीं, अब इसको लेकर पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी आलोचना की है। 

बीजेपी नेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कही ये बात

सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, कुछ अति-उत्साही अधिकारियों के आदेश हड़बड़ी में गड़बड़ी वाली… अस्पृश्यता की बीमारी को बढ़ावा दे सकते हैं। आस्था का सम्मान होना ही चाहिए।  मगर अस्पृश्यता का संरक्षण नहीं होना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने एक दोहा भी लिखा  ‘जनम जात मत पूछिए, का जात अरु पात, रैदास पूत सब प्रभु के, कोए नहीं जात कुजात’। 

यह भी पढ़ें:123 लोगों की मौत के बाद यूपी छोड़ कर इस नए आश्रम में शिफ्ट हुआ नारायण साकार हरि

जावेद अख्तर ने यूपी पुलिस पर बोला था हमला

इससे पहले बॉलीवुड के फेमस लेखक जावेद अख्तर ने भी इस मामले में यूपी पुलिस पर हमला बोला था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में जावेद अख्तर ने लिखा, मुजफ्फरनगर यूपी पुलिस को आने वाले दिनों में धार्मिक यात्रा मार्ग पर दुकानों, रेस्टोरेंट और यहां तक ​​कि वाहनों पर मालिक का नाम लिखने का निर्देश दिया गया है। ऐसा क्यों? इसी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि नाजी जर्मनी में सिर्फ विशेष दुकानों और घरों पर निशान बनाते थे।

बीजेपी के इस फैसले पर बिहार के जदयू नेता हुए नाराज 

जिला प्रशासन के इस आदेश से सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है। मुजफ्फरनगर का ये मामला अब तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। बीजेपी के इस मामले से उनकी पार्टी के कई नेता नाराज हैं। इस फैसले की केंद्र और बिहार में उसके सहयोगी दल JDU ने इस आदेश पर कड़ी आपत्ति जताई है। केसी त्यागी ने कहा, 'कांवड़ यात्रा सदियों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों से गुजर रही है और सांप्रदायिक तनाव की सूचना नहीं मिली है। हिंदू, मुस्लिम और सिख भी स्टॉल लगाकर तीर्थयात्रियों का स्वागत करते हैं। मुस्लिम कारीगर भी कांवर बनाते हैं। ऐसे आदेशों से सांप्रदायिक तनाव बढ़ सकता है।’