25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कासगंज हिंसा पर बोले भाजपा विधायक- पाकिस्‍तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों को भेजा जाएगा वहां

गणतंत्र दिवस के दिन कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान दो समुदायों में हुई थी हिंसक झड़प

2 min read
Google source verification
bjp mla

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में हुए बवाल के बाद जहां पूरे देश भर की निगाह राज्‍य पर टिकी हुई है, वहीं मामले का समाधान ढूंढकर आपसी सद्भाव कायम कराने के बजाय कुछ नेता राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे हुए हैं। ताजा मामला मुजफ्फरनगर का है, जहां सदर विधानसभा सीट से विधायक कपिल देव ने रविवार को एक बयान दिया है, जो आग में घी डालने जैसा है। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों को वहीं पर भेज दिया जाएगा।

मूक बधिर बच्चों के जीवन में नई उम्मीद जगा रही ये महिला

कुछ सिरफिरे लोग उठा रहे हैं सिर

कासगंज मामले पर मुज़फ्फरनगर की सदर सीट से भाजपा विधायक कपिल देव अग्रवाल ने चेतावनी देते हुए कहा, उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद अब भी कुछ सिरफिरे लोग सिर उठाने का काम कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्तर प्रदेश में 22 करोड़ भारतीयों को सबका साथ, सबका विकास करने में यह सरकार काम कर रही है।

देखें वीडियो- पांच करोड़ में बिका मेरठ का यह खिलाड़ी

ट्रेनों में भरकर भेजा जाएगा पाकिस्‍तान

उन्‍होंने कहा, तिरंगा यात्रा निकल रही है। उसका सम्मान करने के बजाय पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। जिन लोगों को पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाना था, वे लोग विभाजन के समय पाकिस्तान चले गये। अब भी कुछ सिरफिरे लोग हिंदुस्तान में बचे हैं। मेरी उनको चेतावनी है कि अगर उनको पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने हैं, तो पाकिस्तान जाकर के रहे और अगर वो नहीं जाना चाहते तो जबरदस्ती ट्रेनों में भरकर के पाकिस्तान भेजा जायेगा। हिंदुस्तान में रहकर भारत माता की जय और भारत जिंदाबाद के नारे लगाने पड़ेंगे, नहीं तो उनका अस्त्तित्व यहां खतरे में है।

देखें वीडियो- राखी सावंत की इसलिए नहीं हो रही शादी

क्‍या था मामला

गौरतलब है क‍ि गणतंत्र दिवस के दिन कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान दो समुदायों में हुई हिंसक झड़प ने साम्प्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया था। इस हिंसा में एक युवक चंदन की मौत हो गई थी। कासगंज में चौथे दिन स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन हालात अभी भी तनाव पूर्ण हैं। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ने कासगंज हिंसा में मारे गये युवक चंदन के परिजनों को 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।