28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने दिया विवादित बयान

बोले- हिन्दू समाज कानून और सरकार के भरोसे नहीं रहें, कलीम सिद्दीकी जैसे लोगों को अपने हाथों से सजा दें

2 min read
Google source verification
bjp-mla-vikram-saini.jpg

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के मामले में मुजफ्फरनगर के थाना रतनपुरी क्षेत्र के फुलत गांव स्थित जामिया इमाम वलीउल्लाह इस्लामिया मदरसे के महाप्रबंधक मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी के बाद देशभर में बहस छिड़ गई है। एक पक्ष मौलाना की गिरफ्तारी को सही ठहरा आ रहा है तो दूसरा मौलाना की गिरफ्तारी को राजनीति करार दे रहा है। सपा-कांग्रेस और एआईएमआईएम जैसी राजनीतिक पार्टियां इस गिरफ्तारी को केंद्र सरकार पर हिन्दू-मुस्लिम वोट बैंक के ध्रुवीकरण का आरोप लगा रही हैं। इसी बीच खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हिन्दू समाज कानून और सरकार के भरोसे नहीं रहें, कलीम सिद्दीकी जैसे लोगों को अपने हाथों से सजा दें।

दरअसल, अपने गांव कवाल पहुंचे खतौली विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि एटीएस चार महीने से इस मामले की जांच कर रही थी। जांच में पता चला कि विदेशों से कलीम केे पास करोड़ों रुपये आए। अलग-अलग मुस्लिम देशों से लगभग चार करोड़ रुपये भेजे गए। जब मौलाना से पूछा गया कि इतना पैसा कहां खर्च किया तो बता नहीं पाया। जांच में पता चला है कि ये पैसों का लालच देकर धर्मांतरण कराता है। उन्होंने कहा कि मैं भी फुलत में कई बार गया, लेकिन कभी इस मौलाना से मुलाकात नहीं हुई। मुझे तो इसका नाम भी नहीं पता था। मुझे नहीं पता था कि इतना गंदा आदमी मेरी विधानसभा में रहता है। इसके खिलाफ कार्यवाही होगी और देशद्रोह का मुकदमा चलेगा।

यह भी पढ़ें- कार्यक्रम में भाजपाई-कांग्रेसी भिड़े आपस में, सांसद को पिटवाया, गाड़ी तोड़ी

धर्म को बदनाम कर रहे कलीम जैसे लोग

उन्होंने कहा कि कानून और सरकार सारा काम नहीं करेगी, हिन्दू समाज को भी कार्यवाही करनी चाहिए। नजर रखनी चाहिए की हमारे खिलाफ कौन क्या कर रहा है? सबसे पहले पुलिस को सूचना देनी चाहिए और हो सके तो ऐसे लोगाें के खिलाफ खुद भी एक्शन ले लेना चाहिए। इनका मकसद ही ये है कि गैर मुस्लिम को इस्लाम धर्म कबूल करवाओ और जो इस्लाम धर्म स्वीकार नहीं करते उनका क़त्ल कर दो। एक जैन धर्म के युवक का एक वर्ष पूर्व फुलत में धर्म परिवर्तन कराया गया था फिर उसकी हिन्दू धर्म में वापसी होने पर उसी ने मौलाना कलीम सिद्दीकी के बारे में बताया था। मौलाना कलीम जैसे लोग पूरे धर्म को बदनाम करते हैं। ऐसे लोगों की जगह जेल में है। इन्हें उम्रकैद और फांसी की सजा होनी चाहिए। हिन्दू समाज को ऐसे लोगो को अपने हाथों से सजा देनी चाहिए। धर्म की रक्षा के लिए हिन्दुओं को खड़ा होना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- UP Assembly Elections 2022 : ओवैसी ने संगमनगरी से फूंका चुनावी बिगुल, कहा- 2022 में इंकलाब होगा, अब भाजपा को जाना होगा

Story Loader