26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking News: ‘प्रिंसिपल ने मेरी बेइज्जती की, एग्जाम देने से रोका’, कॉलेज में ही छात्र ने खुद को कर दिया आग के हवाले

Crime News: 'प्रिंसिपल ने मेरी बेइज्जती की, एग्जाम देने से रोका', इस बात से आहत होकर कॉलेज में ही छात्र ने खुद को आग के हवाले कर दिया।

2 min read
Google source verification
breaking student set himself on fire at college in muzaffarnagar know full story crime news

कॉलेज में ही छात्र ने खुद को कर दिया आग के हवाले। फोटो सोर्स-AI

Crime News: मुजफ्फरनगर में DAV कॉलेज के एक छात्र ने खुद पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली। छात्र ने कॉलेज कैंपस में ही खुद को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद वह चिल्लाते हुए कॉलेज के कमरे में गया। यहां उसने खुद को अंदर से बंद कर लिया।

मुजफ्फरनगर में छात्र ने खुद पर पेट्रोल छिड़कर लगाई आग

आनन-फानन में प्रिंसिपल के साथ अन्य छात्र मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर झुलसे हुए छात्र को बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स का कहना है कि छात्र 70 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गया है। डॉक्टर्स ने छात्र की हालत नाजुक बताई है। पुलिस की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि फीस जमा नहीं होने पर प्रिंसिपल ने उसे परीक्षा देने से रोक दिया था। साथ ही छात्रों के सामने उसकी बेइज्जती भी की गई। इससे आहत होकर छात्र ने खौफनाक कदम उठाया।

छात्र का वीडियो भी आया सामने

छात्र का नाम उज्जवल राणा बताया जा रहा है। उसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें छात्र लोगों से कह रहा है, ''मुझे अकेला छोड़ दो। प्रिंसिपल ने मेरे साथ गलत व्यवहार किया। मेरी बेइज्जती की गई।'' खाकरोबान गांव का निवासी उज्जवल राणा BA सेकंड ईयर का छात्र है।

आरोपों को प्रिंसिपल ने किया खारिज

हालांकि, कॉलेज के प्राचार्य ने छात्र उज्जवल राणा द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। मामले को लेकर उनका कहना है कि किसी भी छात्र का किसी भी प्रकार से शोषण नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार फीस से संबंधित सभी कार्य किए जाते हैं।

मामले की जांच के लिए समिति का गठन

फिलहाल कॉलेज प्रशासन ने मामले की जांच के लिए एक आंतरिक समिति का गठन कर दिया है। पुलिस अधिकारियों की माने तो उज्जवल राणा को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही छात्र के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।