
मुजफ्फरनगर. खतौली थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार सुबह प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने अपनी बहन व उसके प्रेमी को गोली मार दी। वारदात के बाद दोनों को गंभीर हालत में मोदीपुरम के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गांव से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दरअसल, घटना खतौली थाना क्षेत्र के गांव पीपलहेड़ा की है। जहां प्रजापति समाज के एक युवक ने दलित युवक और अपनी बहन को गोली मारी है। बताया जा रहा है कि गांव की कंचन का प्रेम प्रसंग गांव के ही रहने वाले युवक संगम से चल रहा था। युवती के भाई राहुल को जब इस संबंध में पता चला तो उसने कई बार अपनी बहन और युवक को चेतावनी भी दी, लेकिन दोनों ने चोरी-छिपे मिलना जारी रखा। शनिवार सुबह भी इसी बात को लेकर कंचन से राहुल की कहासुनी हो गई और राहुल ने तमंचे से बहन कंचन को गोली मार दी। परिजन उसे लेकर मोदीपुरम के एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे। जहां उसका इजाल चल रहा है। राहुल का गुस्सा इतने पर ही शांत नहीं हुआ, वह कंचन के प्रेमी संगम को तलाश करना हुआ खेतों पर जा पहुंचा। संगम खेतों में पानी लगा रहा था। संगम को देखते ही राहुल ने गोली चला दी, जिससे वह वहीं गिर गया। युवक-युवती को गोली मारने की घटना के बाद गांव में भारी भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलते ही खतौली सीओ आशीष प्रताप सिंह कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी राहुल को भी एक घर से गिरफ्तार कर लिया, जो वारदात को अंजाम देकर छिप गया था। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Published on:
07 Nov 2020 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
