30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसपा प्रत्याशी आरिफ जौला को पानीपत में छोड़ भागे अपहरणकर्ता

जौला बोले, आंखों पर काली पट्टी बांधकर एक फ्लैट में रखा था अपहरणकर्ता ने

less than 1 minute read
Google source verification

image

lokesh verma

Jul 16, 2016

Mohammad Arif

Mohammad Arif

मेरठ।
बुढ़ाना विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी मोहम्मद आरिफ जौला को पांच दिन बाद पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। शुरुआती पूछताछ में आरिफ ने पुलिस को बताया है कि 12 जुलाई को कुछ बदमाश मोहिद्दीनपुर के पास से अगवा कर गाड़ी में डालकर ले गए थे। बदमाश उन्हें बागपत के रास्ते पानीपत लेकर पहुंचे। जहां आंखों पर काली पट्टी बांधकर एक फ्लैट में उन्हें रखा गया था।


मेरठ पुलिस ने बताया कि आरिफ की बरामदगी के लिए चारों ओर दबिश डाली गई। इसका परिणाम ये हुआ कि दबाव में आए बदमाश, आरिफ को पानीपत में ही छोड़कर भाग निकले। इसके बाद आरिफ खुद दिल्ली पहुंचे। वहां वह अपने भाई इरफान के घर पर आए और पुलिस को जानकारी दी।


शुक्रवार देर रात पुलिस ने दिल्ली पहुंचकर आरिफ को सकुशल बरामद कर लिया। शनिवार सुबह सात बजे पुलिस, आरिफ को लेकर मेरठ पहुंच गई। फिलहाल सिविल लाइन थाने में एसएसपी जे रविंदर गौड़ उनसे खुद पूछताछ कर रहे हैं। इधर, आरिफ के छूटने में दो करोड़ रुपये फिरौती देने की चर्चाएं हैं।


बता दें कि 12 जुलाई को जौला निवासी बसपा प्रत्याशी आरिफ का अपहरण हो गया था। उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी कंकरखेड़ा के डाबका गांव के पास खड़ी मिली थी। कार से एक मोबाइल व चाबी बरामद हुई थी। तभी से पुलिस की 10 से ज्यादा टीमें उनकी तलाश में लगी थीं। आरिफ की सकुशल बरामदगी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।


हालांकि उनकी बरामदगी को लेकर पिछले पांच दिन से बुढ़ाना क्षेत्र की जनता में रोष था। यही नहीं उनकी बरामदगी को लेकर ग्रामीण पंचायत करने की चेतावनी दे चुके हैं उनके मेरठ में होने की सूचना पर उनके गांव में ख़ुशी का माहौल है। वहीं आरिफ से पुलिस की पूछताछ जारी है।