दिग्गजों काे हराकर जिला पंचायत चुनाव में चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशियों ने मारी बाजी
मुजफ्फरनगरPublished: May 04, 2021 08:35:26 pm
मुजफ्फरनगर में छह सीटें जीतकर अध्यक्ष पद के चुनाव के तैयारी में आजाद समाज पार्टी, भाजपा समेत दिग्गजों को हराकर जीत की ओर अग्रसर हुए आजाद समाज पार्टी के युवा नेता


UP Panchayat Chunav
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरनगर muzaffaragar news त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव panchayat chunav
में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर Bhim Army founder Chandrashekhar की आजाद समाज पार्टी Azad Samaj party के प्रत्याशियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। सत्ताधार पार्टी भाजपा के साथ-साथ सपा, रालोद, बसपा सहित सभी राजनीतिक दलों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुजफ्फरनगर में तमाम राजनीतिक दलो के समर्थित प्रत्याशियों ने कड़ी मशक्कत कर चुनाव जीतने के लिए हर हाथ कंडा अपनाया। मुजफ्फरनगर जिला पंचायत सदस्य पद के लिए आए परिणाम में जनपद की 43 जिला पंचायत की सीटों पर सत्ताधारी पार्टी भाजपा बड़ी मुश्किल से दहाई का आंकड़ा पर कर पाई है। रालोद और सपा का भी यही हाल है। यहां पंचायत चुनाव में सब से अधिक नतीजे उभरते दलित नेता चंद्रशेखर आजाद की राजनैतिक पार्टी आजाद समाज पार्टी के पक्ष में आए हैं।