scriptदिग्गजों काे हराकर जिला पंचायत चुनाव में चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशियों ने मारी बाजी | Chandrashekhar's Azad Samaj Party candidates won in panchayat election | Patrika News

दिग्गजों काे हराकर जिला पंचायत चुनाव में चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशियों ने मारी बाजी

locationमुजफ्फरनगरPublished: May 04, 2021 08:35:26 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

मुजफ्फरनगर में छह सीटें जीतकर अध्यक्ष पद के चुनाव के तैयारी में आजाद समाज पार्टी, भाजपा समेत दिग्गजों को हराकर जीत की ओर अग्रसर हुए आजाद समाज पार्टी के युवा नेता

UP Panchayat Chunav: जीत की खबर सुनते ही थम गई महिला प्रधान पद प्रत्याशी की सांसे, दोबारा होगा चुनाव

UP Panchayat Chunav: जीत की खबर सुनते ही थम गई महिला प्रधान पद प्रत्याशी की सांसे, दोबारा होगा चुनाव

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरनगर muzaffaragar news त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव panchayat chunav
में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर Bhim Army founder Chandrashekhar की आजाद समाज पार्टी Azad Samaj party के प्रत्याशियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। सत्ताधार पार्टी भाजपा के साथ-साथ सपा, रालोद, बसपा सहित सभी राजनीतिक दलों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुजफ्फरनगर में तमाम राजनीतिक दलो के समर्थित प्रत्याशियों ने कड़ी मशक्कत कर चुनाव जीतने के लिए हर हाथ कंडा अपनाया। मुजफ्फरनगर जिला पंचायत सदस्य पद के लिए आए परिणाम में जनपद की 43 जिला पंचायत की सीटों पर सत्ताधारी पार्टी भाजपा बड़ी मुश्किल से दहाई का आंकड़ा पर कर पाई है। रालोद और सपा का भी यही हाल है। यहां पंचायत चुनाव में सब से अधिक नतीजे उभरते दलित नेता चंद्रशेखर आजाद की राजनैतिक पार्टी आजाद समाज पार्टी के पक्ष में आए हैं।
यह भी पढ़ें

अमेठी में राहुल गांधी के वफादारों ने भी छोड़ा साथ, जीते सिर्फ दो सदस्य, स्मृति ईरानी का भी नहीं चला जादू, अब जिला पंचायत अध्यक्ष पर घमासान

आजाद समाज पार्टी के छह प्रत्याशी चुनाव जीते हैं। आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदीश पाल का दावा है कि उनकी पार्टी मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत पद पर भी दावेदारी करेगी। जिला पंचायत सदस्य के छह पद जीतने के बाद आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह है। जीतने वाले प्रत्याशियों में वार्ड एक से गोविंद ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा समर्थित उम्मीदवार को करीब 2100 वोटों से पराजित किया, वार्ड 4 से तहसीन बानो पत्नी से सईदुजमा ने अपने प्रतिद्वंदी रालोद समर्थित प्रत्याशी पराग चौधरी को 2000 से अधिक मतों से पराजित किया। इसी तरह से वार्ड 12 से अमरकांत मलिक उर्फ चीकू लगभग 300 वोटों से विजई घोषित हुए, वार्ड 28 से नूरजहां पत्नी मोहम्मद सलीम ने 4 बार की जिला पंचायत सदस्य मधु शर्मा पत्नी पुष्पेंद्र शर्मा को लगभग 15 वोटों से पराजित किया। वार्ड 35 से श्रीमती सबा पत्नी शान मोहम्मद ने भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र को 3000 से अधिक वोटों से पराजित किया। वार्ड 36 से फरजाना पत्नी शाह नजर ने भाजपा प्रत्याशी अंकुर पाल को पराजित कर चुनाव जीता। इस तरह आजाद समाज पार्टी का चुनाव में बेहतर प्रदर्शन रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो