
मुजफ्फरनगर। जनपद में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हाे रही है। इसमें भाजपा विधायक ( BJP MLA ) पर निशाना साधते हुए उनकी बेटी के लिए आपत्तिजनक बात लिखी गई है। इसको लेकर विधायक विक्रम सैनी ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है।
पोस्ट वायरल होने के बाद मचा हंगामा
फेसबुक ( Facebook ) पर एक शख्स ने असमीना खान नाम से बनी आईडी से खतौली ( Khatauli ) से भाजपा विधायक ( bjp mla ) की बेटी के लिए आपत्तिजनक बात लिखी है। उसने अनुच्छेद 370 का हवाला देते हुए विक्रम सैनी की बेटी को आपत्तिजनक बात कही है। जैसे ही है पोस्ट वायरल हुई, उस पर हंगामा मच गया। बताया जा रहा है कि विवाद होने के बाद यह फेसबुक पोस्ट हटा ली गई।
विधायक ने कही यह बात
विधायक विक्रम सैनी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि ये गंदी मानसिकता के लोग हैं। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी। इस मामले में खतौली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा किए गए ट्वीट के अनुसार, साइबर सेल और पुलिस की टीम आरोपी का पता लगाने का कार्य कर रही हैं। जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Updated on:
10 Aug 2019 02:39 pm
Published on:
10 Aug 2019 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
