7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस से शिकायत के बाद भी मनचलों के हौसले बुलंद, छात्राओं से लगातार छेड़छाड़ जारी

छात्राओं के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दो मनचलों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

2 min read
Google source verification
police station

पुलिस से शिकायत के बाद भी मनचलों के हौसले बुलंद, छात्राओं से लगातार छेड़छाड़ जारी

मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गया एन्टी रोमियो स्क्वॉयड जनपद मुजफ्फरनगर में पूरी तरह फेल नजर आ रहा है। यहां आए दिन मनचले युवकों द्वारा छात्राओं के स्कूल में आने और वापस घर जाने के समय अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।

यह भी पढ़ें-सट्टेबाजी का विरोध करने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के मामले में चौकी इंचार्ज निलंबित

ऐसा ही एक मामला चरथावल थाना क्षेत्र में देखने को मिला है, जहां कई दिनों से छात्राओं के स्कूल जाने के समय कुछ शोहदे कार में सवार होकर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। जिसकी ग्रामीणों ने चार दिन पहले थाना चरथावल में शिकायत भी दर्ज कराई थी। मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शनिवार की सुबह जब छात्राएं अपने स्कूल आर्य कन्या इण्टर कॉलेज जा रही थी तभी मनचले युवक कार में सवार होकर आए और स्कूल जा रही अनुसूचित की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की। जिसका छात्राओं ने विरोध किया।

यह भी पढ़ें-सपा नेता के भाई के रेस्टोरेंट में चल रहा था ये काम, पड़ा पुलिस का छापा तो खुली हकीकत

छात्राओं के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दो मनचलों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला दो अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने तुरन्त मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित छात्रा का आरोप है कि हम कॉलेज में जाते हैं तो लड़के हमें छेड़ते हैं और अश्लील कमेंट करते हैं। कई दिन पहले हमने थाने में शिकायत की थी। आज भी उन्होंने हमारे साथ छेड़छाड़ की। इस बारे में एसपी सिटी ओमवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डायल-100 से सूचना प्राप्त हुई थी कि किसी बच्ची से कोई लड़का उसका फोन नम्बर मांग रहा है और छेड़खानी का प्रयास कर रहा है। इस सूचना पर थाना चरथावल पुलिस मौके पर गई और मौके से छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले दो युवकों को पकड़ा गया उन्हें सुसंगत धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग