18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतदान के बाद आया बुखार तो व्यापारी ने खुद को जंगल में क्वॉरेंटाइन करके दी कोरोना को मात

मुजफ्फरनगर के एक भट्टा व्यापारी ने कोरोना के प्राथमिक लक्षण दिखने के बाद खुद को जंगल में क्वारंटीन कर लिया। व्यापारी का दावा है कि दवाईयों के साथ जंगल की शुद्ध हवा से उन्हे कोरोना वायरस काे मात देने में मदद मिली।

2 min read
Google source verification
forest.jpg

Muzaffarnagar Businessman quarantined in forest

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मुजफ्फरनगर . कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण दिखने के बाद जब लोग मेट्रो सिटी और बड़े हॉस्पिटलों की ओर भाग रहे हों ऐसे में मुजफ्फरनगर के एक व्यापारी ने प्रकृति की शरण ली। ईट भट्टा व्यापारी ने खुद को जंगल में क्वॉरेंटाइन कर लिया। यहां दवाईयों के साथ-साथ शुद्ध हवा ( oxygen ) से कोरोना वायरस ( Corona virus ) काे मात दी और अब व्यापारी स्वस्थ है।

यह भी पढ़ें: रामपुर जिला अस्पताल के 48 पैरामेडिकल स्टाफ ने काम करने से किया इंकार

हम बात कर रहे हैं मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) जिले के गांव राई नगला के रहने वाले भट्टा व्यापारी संजय धीमान की। संजय धीमान हाल ही में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सक्रिय थे। उनका कहना है कि मतदान के बाद जब वह घर लौटे तो उन्हें बुखार हो गया। इसके बाद उन्हें अपने अंदर कोरोनावायरस जैसे प्राथमिक लक्षण दिखाई देने लगे। हालांकि जांच कराने पर मलेरिया बुखार की पुष्टि हुई लेकिन डॉक्टर ने उन्हें सलाह दी कि उन्हें क्वॉरेंटाइन हो जाना चाहिए। अगर वह कोरोनावायरस से पीड़ित हुए तो पूरे परिवार को यह संक्रमण अपनी चपेट में ले सकता है और गांव में भी वायरस फैल सकता है।

यह भी पढ़ें: रामपुर जिला अस्पताल के 48 पैरामेडिकल स्टाफ ने काम करने से किया इंकार

डॉक्टर की सलाह के बाद संजय धीमान ने बड़े अस्पताल ना जाकर प्रकृति की शरण ले ली। अपने ईट भट्टे के पास ही उन्हाेंने जंगल में खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया। संजय धीमान के अनुसार वह नहीं चाहते थे कि वायरस परिवार या गांव में फैले और यही साेचकर उन्हाेंने खुद को जंगल में क्वॉरेंटाइन किया। अच्छी बात यह है कि कई दिन जंगल में क्वॉरेंटाइन रहने के बाद अब वह खुद को स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। संजय धीमान का कहना है कि पिछले दिनों उन्हें बुखार के बाद खांसी भी होने लगी थी और सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी लेकिन जंगल में जब उन्होंने दवाइयों के साथ-साथ शुद्ध ऑक्सीजन ली तो उन्हें आराम मिला है और अब वह खुद को स्वस्थ महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: एक रुपया खर्च नहीं होगा, बढ़ जाएगी आपके पंखे की रफ्तार और घट जाएगा बिजली बिल

यह भी पढ़े: अगर आपको भी आजकल कुछ भी छूने से लग रहा है करंट ताे जान लीजिए इसकी वजह

यह भी पढ़े: पंचायत चुनाव में सवा करोड़ वाली मर्सिडीज से पर्चा दाखिल करने पहुंचा गांव का प्रत्याशी