24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल का जश्न मनाना पड़ा भारी, आतिशबाजी से लगी भीषण आग के बाद मचा हाहाकार, देखें वीडियो-

नए साल की पूर्व संध्या पर मुजफ्फरनगर में लगी भयावह आग, दमकल की 8 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

2 min read
Google source verification
muzaffarnagar

नए साल का जश्न मनाना पड़ा भारी, आतिशबाजी से लगी भीषण आग के बाद मचा हाहाकार, देखें वीडियो-

मुजफ्फरनगर. नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आतिशबाजी कर जश्न मनाना उस समय भारी पड़ गया। जब आतिशबाजी से उठी चिंगारी एक घर में रखे समान में जाकर गिर गई, जिससे घर मे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और घर व गोदाम में रखा लाखों की कीमत का सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया मौके पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

यह भी पढ़ें- UP पुलिस के इस जांबाज सिपाही को सलाम, नहर में डूब रही महिला को जान पर खेलकर बचाया, देखें लाइव वीडियो-

दरअसल, मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के पंचमुखी मौहल्ले का है। जहां नव वर्ष की पूर्व संध्या पर लोग आतिशबाजी कर जश्न मना रहे थे। तभी आतिशबाजी से निकली चिंगारी मौहल्ले के ही नितिन के घर में ही बने मच्छर दानी व कम्बल के गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही देर में पूरे तीन मंजिला घर को आग को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में घर व गोदाम में रखा लगभग 40 लाख की कीमत का सामान कार व बाइक जलकर राख हो गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आसपास के कस्बों सहित आठ फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा। तब जाकर कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

यह भी पढ़ें- सर्दी से बचने के लिए रात को मां-बेटे ने जलाई अंगीठी, सुबह कमरे में पहुंचे परिजन तो मचा हाहाकार

प्रत्यक्षदर्शी व मकान मालिक नितिन का कहना है कि आतिशबाजी के कारण घर में आग लगी है, जिससे घर का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया है। वहीं फायर ब्रिगेड अधिकारी रमा शंकर तिवारी ने भी आग का कारण आतिशबाजी को बताते हुए कहा कि आग बड़ी भयंकर थी और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। संकरी गली होने के कारण थोड़ी समस्या आई, लेकिन हमारी आठ गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की है।

प्रतिबंधित काले हिरण का शिकार करने वाले दो शिकारियों को गिरफ्तार, देखें वीडियो-