
नए साल का जश्न मनाना पड़ा भारी, आतिशबाजी से लगी भीषण आग के बाद मचा हाहाकार, देखें वीडियो-
मुजफ्फरनगर. नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आतिशबाजी कर जश्न मनाना उस समय भारी पड़ गया। जब आतिशबाजी से उठी चिंगारी एक घर में रखे समान में जाकर गिर गई, जिससे घर मे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और घर व गोदाम में रखा लाखों की कीमत का सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया मौके पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
दरअसल, मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के पंचमुखी मौहल्ले का है। जहां नव वर्ष की पूर्व संध्या पर लोग आतिशबाजी कर जश्न मना रहे थे। तभी आतिशबाजी से निकली चिंगारी मौहल्ले के ही नितिन के घर में ही बने मच्छर दानी व कम्बल के गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही देर में पूरे तीन मंजिला घर को आग को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में घर व गोदाम में रखा लगभग 40 लाख की कीमत का सामान कार व बाइक जलकर राख हो गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आसपास के कस्बों सहित आठ फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा। तब जाकर कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
प्रत्यक्षदर्शी व मकान मालिक नितिन का कहना है कि आतिशबाजी के कारण घर में आग लगी है, जिससे घर का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया है। वहीं फायर ब्रिगेड अधिकारी रमा शंकर तिवारी ने भी आग का कारण आतिशबाजी को बताते हुए कहा कि आग बड़ी भयंकर थी और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। संकरी गली होने के कारण थोड़ी समस्या आई, लेकिन हमारी आठ गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की है।
Published on:
01 Jan 2019 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
