6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

सब्जी व्यापारियों के शरीर का तापमान निकला ‘High’ तो अधिकारियों में मच गया हड़कंप

Highlights: -स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना के लक्षण में शुरुआती तौर पर तापमान का बढ़ना ही पाया जाता है -जिसके चलते 2 दर्जन से भी अधिक दुकानदारों को अन्य लोगों से अलग कर दिया गया -जिनको गाड़ी द्वारा जिला चिकित्सालय में मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया

2 min read
Google source verification
screenshot_from_2020-04-14_12-09-02.jpg

मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक महिला व एक रिटायर्ड फौजी और 5 जमातियों सहित 7 हो गई है। जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा सघनता के साथ परीक्षण किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा सुबह के समय कुकड़ा मंडी क्षेत्र सब्जी मंडी के बाहर शहर के विभिन्न मौहल्लों में सब्जी सप्लाई करने वाले सब्जी दुकानदारों की थर्मल स्कैनिंग करवाई जा रही है। वही सब्जी दुकानदारों की थर्मल स्कैनिंग के दौरान 2 दर्जन से भी अधिक दुकानदारों का तापमान बढ़ा मिला।

यह भी पढ़ें : शुरू की गई GIMS CORONA HELPLINE सुविधा, इन नंबरों पर कॉल कर कोरोना से संबंधित ले सकते जानकारी

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना के लक्षण में शुरुआती तौर पर तापमान का बढ़ना ही पाया जाता है। जिसके चलते 2 दर्जन से भी अधिक दुकानदारों को अन्य लोगों से अलग कर दिया गया। जिनको गाड़ी द्वारा जिला चिकित्सालय में मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया। जहां पर लगभग 8 लोगों का तापमान बढ़ा मिला। जिन्हें संदिग्ध मानते हुए जिला प्रशासन द्वारा क्वॉरेंटाइन किया गया है। इसके अलावा अन्य सब्जी व्यापारियों को लगभग 1 हफ्ते तक अपने घर में ही रहने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें: Lockdown में डा. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा को सैनिटाइज करने के बाद कराया दुग्ध स्नान, लोग अपने घर में मना रहे जयंती

बता दें कि जनपद मुजफ्फरनगर में लॉकडाउन के दौरान सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक लोगों को अपनी आवश्यक वस्तुएं खरीदने के लिए ढील दी जाती है। इसी दौरान गली मोहल्लों में सब्जी बेचने वाले सब्जी व्यापारियों को सब्जी मंडी स्थित होलसेल व्यापारियों से सब्जी खरीदने का भी समय दिया गया है। सब्जी मंडी में रेहड़े व ठेले वाले व्यापारियों की भीड़ अधिक होने की वजह से पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। जिसके लिए प्रशासन द्वारा इन दुकानदारों की सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए लाइन लगवा दी जाती है और उसके बाद 10-10 दुकानदारों को अंदर मंडी में भेजा जाता है ताकि वहां भीड़ ना हो।