
दिल्ली व बुलंदशहर के बाद मुजफ्फरनगर में दिखी कांवड़ियों की गुंडागर्दी, छोटे-छोटे बच्चों पर नहीं आई दया- देखें वीडियो
मुजफ्फरनगर। दिल्ली और बुलंदशहर में कांवड़ियों के उत्पात की वीडियो सामने आने के बाद जनपद में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों का उग्र रूप देखने को मिला। मामला गुरुवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह रोड पर हुआ। वहां डाक कांवड़ियों की बाइक एक कार से टकरा गई तो कांवड़िए ने कार सवार युवक की पिटाई करते हुए गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान गाड़ी में बैठे तीन बच्चे रोते रहे लेकनि कांवड़ियों को उन पर दया नहीं आई।
एक ही तरफ जा रहे थे कांवड़िए और कार सवार
नगर कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह रोड पर गुरुवार को डाक कांवड़िए रोड पर दौड़ रहा था। कांवड़िए रोड पर दौड़ लगाते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे थे। मौके पर मौजूद अंकुर जैन का कहना है कि कांवड़िए और कार सवार दोनों एक ही तरफ जा रहे थे। UP 15 AJ 1570 नंबर की आल्टो कार में दो बुजुर्ग और तीन बच्चे बैठे थे। रास्ते में कार कांवड़ियों की बाइक से टकरा गई। इसके बाद वहां पर मौजूद 15-20 कांवड़ियों ने कार पर हमला बोल दिया। उन्होंने कार चालक को गाड़ी से उतारकर जमकर पीटा। इसके बाद उन्होंने कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
कार में बैठे रोते रहे बच्चे
इस दौरान कार में बैठे तीनों बच्चे रोते रहे लेकिन कांवड़िए नहीं रुके। करीब एक मिनट तक कांवड़ियों का यह आतंक जारी रहा। उन्होंने कहा कि इससे वहां से गुजर रहे लोग सहम गए। किसी ने भी उन्हें बचाने की काेशिश नहीं की। हालांकि, इस बीच उन्हीं में कुछ कांवड़ियों ने उनको रोका और कार सवार लोगों की जान बचाई। पुलिस के आने से पहले ही कांवड़िए फरार हो गए थे। उनका कहना था कि कांवड़िए हरियाणा की तरफ भाग गए।
पुलिस को नहीं मिली तहरीर
सीओ सिटी हरीश सिंह भदौरिया ने कहा कि बाइक कार में टच होने पर कांवड़ियों ने ड्राइवर से मारपीट की थी। इस दौरान वहां से गुजर रहे अन्य कांवड़ियों ने उनकी जान बचाई। इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।
Published on:
10 Aug 2018 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
