5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खालिस्तान कनेक्शन की आशंका में यूपी के मेरठ और मुजफ्फरनगर में एनआईए की छापेमारी

अलग-अलग जिलों में छापेमारी से मचा हड़कंप, एनआईए की कार्रवाई के बाद स्थानीय खुफिया एजेंसियां हुई अलर्ट

2 min read
Google source verification
nia.jpg

nia

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मुजफ्फरनगर खालिस्तान कनेक्शन की आशंका में एनआईए (nia ) की टीम ने यूपी ( up ) के मेरठ ( meerut ) और मुजफ्फरनगर ( muzaffarnagar ) में छापेमारी की। टीम ने पहले मेरठ के हस्तिनापुर और किठौर के एक इलाके में छापेमारी की। इसके बाद टीम छानबीन करने मुजफ्फरनगर पहुंच गई। मुजफ्फरनगर के थाना पुरकाजी क्षेत्र में भी टीम ने छापेमारी की और यहां कुछ लोगों से जानकारी ली गई। इन तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करने के बाद टीम वापस लौट गई।

यह भी पढ़ें: UP Jila Panchayat Adhyaksh Chunav Result Live: बीजेपी की मिली बड़ी जीत, गढ़ में हारी सपा, देखें पूरी लिस्ट

दरअसल इस छापेमारी के पीछे खालिस्तान कनेक्शन की बात सामने आ रही थी। सूत्रों की माने तो एनआईए को यह इनपुट मिले थे कि उत्तर प्रदेश के कुछ लोगों को खालिस्तानी आतंकियों ने अपने गिरोह में शामिल किया है। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई और अधिकारिक रूप से किसी भी अफसर ने इस पर बयान नहीं दिया लेकिन वेस्ट यूपी के इन जिलों में एनआईए की इस छापेमारी के पीछे खालिस्तान कनेक्शन ही बताया जा रहा है। दरअसल इससे पहले भी मेरठ ( meerut ) का खालिस्तान कनेक्शन सामने आ चुका है, इसलिए इस मामले को गम्भीरता से लिया जा रहा है। एनआईए की छापेमारी की सूचना के बाद मेरठ और मुजफ्फरनगर की स्थानीय खुफिया इकाइयां भी सक्रिय हो गई हैं और उन्होंने भी इस मामले में अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Quick Read: ट्रेन में मिलेगा दाल, राजमा, चावल, पनीर सहित कई व्यंजन, छह महीने तक रहेगा फ्रेश

केटीएफ ( ktf ) यानी खालिस्तान टाइगर फोर्स यूपी में अपना नेटवर्क बढ़ा रहा है। एनआईए की ओर से इस बात का खुलासा किया गया जा चुका है। यह बात भी सामने आ रही है कि खालिस्तान ने वेस्ट यूपी के कुछ अपराधियों को भी अपने साथ जोड़ा है। इसी क्रम में छानबीन के लिए गुरुवार रात एनआईए की एक टीम पहले मेरठ के हस्तिनापुर पहुंची और फिर किठौर इलाके में पहुंची। यहां खादर इलाके में कुछ लोगों की तलाश की गई। इसके बाद टीम को जो सुराग मिले उनके आधार पर टीम मुजफ्फरनगर पहुंची। यहां पुरकाजी इलाके में तीन स्थानों पर टीम ने छापेमारी की। इन जगहों पर कुछ संदिग्ध की तलाश थी, लेकिन कोई हाथ नहीं आया। इसके बाद टीम वापस लौट गई। वेस्ट यूपी के शामली ( shamli ) का दरभंगा ब्लास्ट में कनेक्शन सामने आ चुका है। ऐसे में अब खालिस्तान से वेस्ट यूपी के अपराधियों के जुड़ने की बात सामने आने के बाद अब खुफिया एजेंसियां और अलर्ट हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: प्रेमी जोड़े ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- 'जिंदा रहकर नहीं मिल सकते तो साथ मरकर मिल जाएंगे'

यह भी पढ़ें: Quick Read: ट्रेन में मिलेगा दाल, राजमा, चावल, पनीर सहित कई व्यंजन, छह महीने तक रहेगा फ्रेश


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग