खालिस्तान कनेक्शन की आशंका में यूपी के मेरठ और मुजफ्फरनगर में एनआईए की छापेमारी
मुजफ्फरनगरPublished: Jul 03, 2021 05:43:53 pm
अलग-अलग जिलों में छापेमारी से मचा हड़कंप, एनआईए की कार्रवाई के बाद स्थानीय खुफिया एजेंसियां हुई अलर्ट


nia
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क मुजफ्फरनगर खालिस्तान कनेक्शन की आशंका में एनआईए (nia ) की टीम ने यूपी ( up ) के मेरठ ( meerut ) और मुजफ्फरनगर ( muzaffarnagar ) में छापेमारी की। टीम ने पहले मेरठ के हस्तिनापुर और किठौर के एक इलाके में छापेमारी की। इसके बाद टीम छानबीन करने मुजफ्फरनगर पहुंच गई। मुजफ्फरनगर के थाना पुरकाजी क्षेत्र में भी टीम ने छापेमारी की और यहां कुछ लोगों से जानकारी ली गई। इन तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करने के बाद टीम वापस लौट गई।