16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किन्‍नरों के सम्‍मेलन के पहुंचे भाजपा व कांग्रेस के ये दिग्‍गज- देखें वीडियो

मुजफ्फरनगर में पहली बार आयोजित किया जा रहा है किन्‍नर सम्‍मेलन

less than 1 minute read
Google source verification
Kinnar Sammelan

किन्‍नरों के सम्‍मेलन के पहुंचे भाजपा व कांग्रेस के ये दिग्‍गज

मुजफ्फरनगर। जनपद में शुक्रवार से किन्नरों का अखिल भारतीय महासम्मेलन शुरू हुआ। इसमें भाजपा और कांग्रेस के कई दिग्‍गज भी शामिल हुए। किन्‍नरों का यह सम्‍मेलन 30 नवंबर तक चलेगा और इसमें करीब 2 हजार किन्‍नरों के शामिल होने की उम्‍मीद है।

यह भी पढ़ें:Video: स्‍कूल के मालिक ने टीचर से की गंदी डिमांड और उसके बाद कर दिया यह कांड

पहली बार हो रहा सम्‍मेलन

जनपद में किन्‍नरों का सम्‍मेलन आयोजित किया जा रहा है। मुजफ्फरनगर में ऐसा सम्‍मेलन पहली बार आयोजित किया जा रहा है। शुरुआत में इसमें करीब 400 लोग शामिल हुए। उम्‍मीद जताई जा रही है इसमें देश भर से शामिल होने वाले किन्‍नरों की संख्‍या दाे हजार तक पहुंच जाएगी। सम्मेलन में भगवती जागरण का भी आयोजन किया गया। इसके आयोजक हाजी नाजी महानायक तथा गुरु मनीषा नायक ने बताया कि सम्मेलन में देश भर से हजारों की संख्या में किन्नर शामिल होंगे। इसमें 28 नवंबर को कलश यात्रा निकाली जाएगी।

यह भी पढ़ें: मार्केट में आए 50 Rs के नकली नोट, ऐसे करें पहचान

ये नेता हुए शामिल

वहीं, इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद संजीव बालियान, भाजपा के वरिष्‍ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश भारतीय चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद शर्मा और कांग्रेस नेत्री एवं नगर पालिका परिषद की चेयरमैन अंजू अग्रवाल सहित कई दिग्गजों ने पहुंचकर दुआएं ली। उन्होंने किन्नरों को कार्यक्रम के लिए हर संभव मदद करने का भी आश्वाशन दिया।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस शहर में बदमाशों को नहीं पुलिस का खौफ,बीच शहर घनी बस्ती में 30 लाख की डकैती