29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला ने पहले पति से किया झगड़ा और चली गई कमरे में, दरवाजा खुला तो निकल गई चीख

Highlights: -महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या -पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा -मृतका के ससुर को हिरासत में लिया गया

2 min read
Google source verification
f81d6f84ebc245aba0a40fe3bb7518a6.jpg

मुजफ्फरनगर। जनपद में सोमवार को थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलासपुर में उस समय कोहराम मच गया जब एक विवाहिता अपने कमरे में लगे पंखे लटकी मिली। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मृतका की अपने पति से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी और जिसके बाद रात में सोने चली गई। सुबह जब देखा तो महिला का शव घर में पंखे से लटका मिला। इसके बाद पुलिस ने मृतका के ससुर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग जीतने वाले सहारनपुर सांसद ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से जताई Plasma Donate करने की इच्छा

जानकारी के अनुसार गांव निवासी इमरान की पुत्रवधु अमीर जहां पत्नी उसमान का शव सोमवार की सुबह कमरे में पंखे पर लटका हुआ मिला। जैसे ही परिजनों ने मृतका को पंखे से लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मृतका और उसके पति के बीच कुछ कहासुनी हुई थी। जिसके बाद बीती रात महिला अपने कमरे में अकेली ही सो रही थी। घटना की सूचना मिलते ही थाना नई मंडी पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज और मामले की छानबीन में शुरू कर दी । पुलिस ने इस संबंध में मृतका के ससुर इमरान तथा पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।

यह भी पढ़ें: कोरोना के चलते गेट पर ही समस्या सुनेंगे अधिकारी, जल्द किया जाएगा समाधान

एसपी सिटी सतपाल अंतिल के अनुसार मृतका के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। पहले तो मृतका के ससुराल व मायके के पक्ष के लोग उसका पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार ही नहीं थे, बाद में पुलिस के समझाने पर वह पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए।