
मुजफ्फरनगर। जनपद में सोमवार को थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलासपुर में उस समय कोहराम मच गया जब एक विवाहिता अपने कमरे में लगे पंखे लटकी मिली। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मृतका की अपने पति से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी और जिसके बाद रात में सोने चली गई। सुबह जब देखा तो महिला का शव घर में पंखे से लटका मिला। इसके बाद पुलिस ने मृतका के ससुर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार गांव निवासी इमरान की पुत्रवधु अमीर जहां पत्नी उसमान का शव सोमवार की सुबह कमरे में पंखे पर लटका हुआ मिला। जैसे ही परिजनों ने मृतका को पंखे से लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मृतका और उसके पति के बीच कुछ कहासुनी हुई थी। जिसके बाद बीती रात महिला अपने कमरे में अकेली ही सो रही थी। घटना की सूचना मिलते ही थाना नई मंडी पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज और मामले की छानबीन में शुरू कर दी । पुलिस ने इस संबंध में मृतका के ससुर इमरान तथा पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।
एसपी सिटी सतपाल अंतिल के अनुसार मृतका के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। पहले तो मृतका के ससुराल व मायके के पक्ष के लोग उसका पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार ही नहीं थे, बाद में पुलिस के समझाने पर वह पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए।
Updated on:
21 Jul 2020 04:23 pm
Published on:
21 Jul 2020 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
