6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीर खुशहाल के कब्जे से मुक्त कराई गई वन विभाग की सैंकड़ों बीघा जमीन, कई थानों की फोर्स रही तैनात

Highlights: -सन 1975 में लगभग 6.5 हेक्टेयर जमीन 30 वर्ष की लीज पर दी थी -पीर खुशहाल की रिलीज 2005 में खत्म हो गई थी -वन विभाग की ओर से जमीन को खाली कराने का नोटिस दिया गया था

2 min read
Google source verification
screenshot_from_2020-11-12_08-43-47.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मुजफ्फरनगर। जनपद में बुधवार को वन विभाग की टीम के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भारी बल के साथ बिहार गढ़ (इलाहाबास) स्थित बहुचर्चित पीर खुशहाल के चिल्लागाह पर पहुंचे। जहां उन्होंने पीर खुशहाल के कब्जे से वन विभाग की लगभग 6.5 हेक्टेयर भूमि को कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान पीर खुशहाल की पत्नी नाजिया अफरीदी ने प्रशासनिक अधिकारियों को जमीन पर न्यायालय का स्टे होने का हवाला दिया। मगर अधिकारियों ने कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए जमीन को कब्जा मुक्त कराया।

यह भी पढ़ें: घर के बाहर खेल रहे मासूम जा पहुंचे तालाब के पास, डूबकर दोनों की दर्दनाक मौत

जानकारी के अनुसार थाना भोपा क्षेत्र के गांव बिहार गढ़ (इलाहाबास) में सरकार द्वारा पीर खुशहाल को सन 1975 में लगभग 6.5 हेक्टेयर जमीन 30 वर्ष की लीज पर दी थी। देखते ही देखते यह क्षेत्र हस्तिनापुर सेंचुरी के अंतर्गत चिन्हित किया गया। पीर खुशहाल की रिलीज 2005 में खत्म हो गई थी। जिसके बाद वन विभाग की ओर से जमीन को खाली कराने का नोटिस पीर खुशहाल को दिया गया था। मगर मामला कोर्ट में जाने के बाद इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी। समय-समय पर वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर पीर खुशहाल चर्चाओं में भी बना रहा।

यह भी पढ़ें: इस शहर में बनेगा देश का सबसे बड़ा गोल्फ कोर्स, खासियत जानकर आप भी करेंगे तारीफ

वर्ष 2016 में फिर वन विभाग द्वारा जमीन को खाली कराने का नोटिस भेजा गया। वहीं इसी साल उक्त जमीन पर वन विभाग द्वारा बोर्ड भी लगाया गया था। मगर उसके बावजूद भी जमीन खाली नहीं कराई गई थी। बुधवार को प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग मुज़फ्फरनगर सूरज सिंह व अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, उप जिलाधिकारी जानसठ अजय अम्बष्ट भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और जेसीबी के द्वारा धवास्ति करण कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। हालांकि इस दौरान पीर खुशहाल की पत्नी नाजिया अफरीदी ने प्रशासनिक अधिकारियों पर एकतरफा कार्रवाई करने का भी आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि उनके पास उक्त जमीन का कोर्ट का स्टे है। मगर उसके बावजूद भी अधिकारियों ने एक तरफा कार्रवाई की है।


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग