
उत्तर प्रदेश में सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत सभी धार्मिक स्थलों से अतिरिक्त लाउडस्पीकर हटाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों कहा था कि आवाज केवल धार्मिक स्थलों के कैंपस तक ही सीमित रहेगी। इसी के मद्देनजर मुजफ्फरनगर में पुलिस और प्रशासन ने सभी मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारों से लाउडस्पीकर उतारने की मुहिम छेड़ दी है। इसके लिए प्रशासन ने सभी धर्मों के लोगों के साथ बैठक कर लाउडस्पीकर हटाने की अपील की थी। जिसके बाद अब धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारने का काम शुरू हो गया है। लोगों ने खुद पहल करते हुए मंदिर-मस्जिदों से लाउडस्पीकर और साउंड सिस्टम को या तो उतार लिया है या फिर बंद कर दिया है।
मस्जिद के इमाम खालिद साजिद ने कहा है कि देश संविधान से चलता है और हिंदुस्तान का संविधान हमेशा न्याय प्रिय रहा है। देश में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट ने जो गाइडलाइन जारी की है उसका स्वागत करते हैं। लेकिन, कहीं न कहीं इस आदेश को उस समय जारी किया गया, जब देश में रमजान का महीना चल रहा है। हम लोग नमाज पढ़ते वक्त किसी भी तरह का शोर शराबा या लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं करते हैं। नमाज के वक्त लाउडस्पीकर से अजान की जाती है, जिससे मुस्लिम धर्म को मानने वाले लोग अजान सुनकर सुबह उठते हैं।
जब लाउडस्पीकर नहीं था, तब मुनादी या आतिशबाजी होती थी
उन्होंने कहा कि रमजान के महीने में सुबह लोगों को शहरी के लिए उठाया जाता है। जब लाउडस्पीकर या साउंड नहीं था, तब मुनादी कराकर या फिर आतिशबाजी कर लोगों को जगाया जाता था। उसके बाद लाउडस्पीकर आ गया तो उसका सहारा लिया जाने लगा। हम मानते हैं कि लाउडस्पीकर को तेज ध्वनि से बजाकर हम ध्वनि प्रदूषण करते हैं, लेकिन हिंदुस्तान हमेशा आस्था का केंद्र रहा है और यहां की गंगा-जमुनी तहजीब से लोग एक-दूसरे को त्योहार पर भेंट कर संप्रदायिक भाईचारे की मिसाल देते हैं। लाउडस्पीकर बंद होने से परेशानी तो जरूर आएगी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सोच समझकर यह फैसला दिया होगा।
आस्था के नाम पर शोर शराबा ठीक नहीं
मंदिर के पुजारी रमेश चंद शास्त्री भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे सही बता रहे हैं। उनका कहना है कि कहीं ना कहीं हम आस्था के नाम पर प्रदूषण फैला रहे हैं। इबादत और पूजा बिना लाउडस्पीकर की भी की जा सकती है। इंसान सच्चे मन से भगवान का नाम ले बस यही सच्ची श्रद्धा है, लेकिन आस्था के नाम पर शोर शराबा करना ठीक नहीं है। मंदिर और मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाए जाने पर शहर काजी तनवीर आलम ने भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए मुस्लिम भाइयों से अपील की है कि वह खुद ध्वनि प्रदूषण के जिम्मेदार हैं। इसलिए उन्हें खुद ही मस्जिदों से लाउडस्पीकर को हटा लेना चाहिए।
Published on:
27 Apr 2022 12:29 pm

बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
