
Mahendra Singh Tikait Death Annivesary : किसानों के मसीहा और भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 11वीं पुण्यतिथि पर उनके पैतृक कस्बा सिसौली स्थित किसान भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत को श्रद्धांजलि देने के लिए किसानों के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी पहुंचे। इस मौके पर राकेश टिकैत ने सरकार को चेतावनी देते हुए जल्द ही किसानों और गरीबों के हक के लिए आंदोलन करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस बार आंदोलन में महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा प्रमुख होगा। उनके साथ ही नरेश टिकैत और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत ने भी भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला।
दरअसल, देश में किसानों को अपने हक और हुकूक की लड़ाई लड़ने की प्रेरणा देने वाले किसानों के मसीहा और भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की आज 11वीं पुण्य तिथि है। इस अवसर पर उनके पैतृक कस्बा सिसौली स्थित किसान भवन में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में हजारों किसान और किसान नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचे। श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा हरियाणा और पंजाब के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे।
जयंत बोले- टिकैत बाबा के संगठन को मजबूती देनी होगी
मंच से बोलते हुए चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि अपने हकों की लड़ाई लड़ने के लिए रालोद के साथ-साथ भाकियू को भी मजबूती देनी होगी, क्योंकि यह संगठन किसानों के मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत का बनाया हुआ है। उन्होंने इसे अपने खून पसीने से सींचकर बड़ा किया है। हमारा भी फर्ज बनता है कि हम इस संगठन को आगे बढ़ाएं।
नरेश टिकैत ने दिया जल, जंगल और पर्यावरण बचाओ का नारा
वहीं, चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि पहले समय के आंदोलन में और इस समय के आंदोलन में अंतर है। अब सरकार अपने अड़ियल रुख से किसानों की मांगें पूरा नहीं करती। उन्होंने चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि पर जल, जंगल और पर्यावरण बचाओ का नारा दिया। उन्होंने कहा कि यही जीवन के आधार हैं। हमें जल, जंगल और जमीन बचाने के लिए संकल्प लेना होगा।
Published on:
15 May 2022 06:29 pm

बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
