
मुजफ्फरनगर. जिस देश और समाज में एक वाक्य दिशा देता हो उसी समाज और देश में इसी वाक्य का मजाक उड़ाया जाता है। दरअसल, हमारे देश में अकसर कहा जाता है कि "यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता" यानी जहां नारियों की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं। वहीं इस देश में आज भी एक बेटी के पैदा होने पर महिलाओं को न केवल अपमानित होना पड़ता है, बल्कि उसे प्रताड़ना और मार पिटाई का भी सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरनगर के खतौली कस्बे के सराफान मोहल्ले में रहने वाली सबा का सामने आया है। बेटी पैदा होने पर न केवल ससुराल वालों ने सबा के साथ मारपीट की, बल्कि उससे उसकी 25 दिन की बच्ची भी छीन ली। इसके बाद दिन निकलते ही वह दर्द से कराहती हुई बच्ची को वापस पाने के लिए बड़ी आस के साथ थाने पहुंची।
दरअसल, सबा का सिर्फ इतना ही कसूर है कि ससुराल वालों ने उससे बेटे की आस लगा रखी थी और उसने एक बच्ची को जन्म दे दिया है। जिसके चलते ससुराल में उसे न केवल प्रताड़ना का सामना करना पड़ा, बल्कि उससे उसकी मासूस बच्ची तक छीन ली गई। अपनी दुखभरी दास्तां सुनाते हुए सबा ने बताया कि उसके अब्बा जियाउल और अम्मी शबीना ने बड़ी हसरत से उसका निकाह मुजम्मिल के साथ किया था, मगर शादी के बाद कुछ दिनों तक तो सब ठीक चला, लेकिन जैसे ही उसके गर्भवती होने की खबर ससुरालियों को लगी तो वैसे ही ससुराल में सास, पति मुजम्मिल और ननद शबनम और शबाना ने इस बाबत सबा को कहना भी शुरू कर दिया कि घर में बेटा ही पैदा होना चाहिए। इसी दौरान एकाध बार जब सबा के मुंह से यह जुमला निकला कि बेटा हो या बेटी यह तो सिर्फ अल्लाह की देन है तो इस तीर ने ससुरालियों के कानों में जाकर नश्तर की तरह उनके दिमाग को छलनी कर दिया। जिसका नतीजा लाड़ प्यार तुरंत गुस्से में तब्दील हो गया और रोज की हंसी-ठिठोली मारपीट में तबदील हो गई।
सबा अपने उस बच्चे की खातिर सब कुछ सहन करती गई, जिसने अभी इस दुनिया को देखा भी नहीं था। फिर आई 4 दिसंबर की तारीख जब सबा ने एक प्रीमैच्योर बेटी को जन्म दिया। जिसका कारण था सास, पति और दोनों अविवाहित ननदों द्वारा की गई मारपीट। हालांकि जब इतने से भी ससुरालियों का मन नहीं भरा तो उन्होंने सबा से उसकी मासूम बच्ची ही छीन ली। जिसको वापस पाने के लिए अब वह पुलिस की शरण में है और न्याय की उम्मीद लिए इंतजार कर रही है।
इस पूरे मामले में महिला थाना अध्यक्षा मीनाक्षी शर्मा का कहना है कि खतौली की रहने वाली सबा नाम की महिला आई थी और उसने अपने ससुराल वालों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उसकी 26 दिन की बच्ची है वो भी आरोपियों ने छीन ली है। तहरीर पर मेडिकल कराया गया है। जांच के बाद कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Published on:
01 Jan 2018 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
