26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAA के समर्थन में उतरे सैकड़ों मुस्लिम, बोले- अब सभी मुस्लमानों का डर और गलतफहमी करेंगे दूर

Highlights- देहाती फिल्मों के कलाकार विकास बालियान ने मुस्लिमों के साथ की पंचायत- पंचायत में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बारीकी से समझाया- मुस्लिमों ने सीएए का समर्थन करते हुए अन्य मुस्लिमों को भी समझाने का बीड़ा उठाया

2 min read
Google source verification
muzaffarnagar.jpg

मुजफ्फरनगर. देशभर में इन दिनों नागरिकता संशोधन एक्ट (citizenship amendment Act) को लेकर हंगामा मचा हुआ है। जहां सरकार और भाजपा (BJP) सीएए को लेकर बड़े स्तर पर जागरुकता अभियान चला रही है। वहीं विपक्ष सरकार को घेरने के लिए कोई कसर छोड़ने को तैयार नहीं है। इसी कड़ी में सबसे बड़ी खबर मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से आ रही है। मुजफ्फरनगर के कसेरवा गांव में देहाती फिल्मों के कलाकार विकास बालियान (Vikas Balyan) ने मुस्लिमों के साथ पंचायत कर सीएए के बारे में बारीकी से समझाया। इसके बाद सैकड़ों मुस्लिम लोग सीएए के समर्थन में खड़े हो गए और उन्होंने अन्य मुस्लिमों को भी सीएए के बारे में समझाने का बीड़ा उठाया।

यह भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री ने उड़ाया सपा अध्यक्ष का मजाक, बोले- फ्री हैं अखिलेश यादव, फिल्म ही देखेंगे

दरअसल, मुजफ्फरनगर के थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव कसेरवा में शनिवार को देहाती फिल्म के कलाकार विकास बालियान मुस्लिमों के बीच पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सैकड़ों मुस्लिमों की भीड़ को नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के बारे में बारीकी से समझाया। इसको लेकर गांव के लोगों ने बताया कि उन्हें सीएए के बारे में इतनी बारीकी से जानकारी नहीं थी, जो आज उन्हें समझाई गई है। अब वह सीएए से पूरी तरह संतुष्ट हैं। अगर कहीं किसी समाज के लोगों को परेशान किया जाता है तो उसे देश में रहने की इजाजत दी जाती है तो हमें उसमें कोई आपत्ति नहीं है। हम भी हिंदुस्तान में पैदा हुए हैं और हिंदुस्तान में ही मरेंगे। सरकार ने जो कानून बनाया है उससे हम पूरी तरह से संतुष्ट हैं। इतना ही नहीं अब वह समाज के दूसरे लोगों को भी सीएए को लेकर डर व गलतफहमी को दूर करने के लिए जागरूक करने का काम करेंगे।

बता दें कि नागरिकता संसोधन एक्ट को लेकर जिले में अभी तक जिस काम को भाजपा के बड़े-बड़े नेता नहीं कर पर वह काम एक देशी फिल्म के कलाकार विकास बालियान ने करके दिखा दिया है। विकास ने मुस्लिमों के बीच जाकर उन्हें सीएए के बारे में जागरूक करने का काम किया है। ज्ञात हो कि जानकारी के अभाव में 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद बड़ा बवाल हुआ था।

यह भी पढ़ें- Video: जुमे की नमाज के बाद हिंसा करने वाले 24 उपद्रवियों का पोस्टर जारी