
goli
मुजफ्फरनगर ( muzaffarnagar news ) थाना भोपा क्षेत्र के गांव भोपा में ही उस समय कोहराम मच गया जब एक युवक ने बहस के बाद अपनी ही बहन काे गोली मार दी। दिनदहाड़े हुई इस सनसनी खेज वारदात से गांव के लाेग समह गए। महिला का पति आनन-फानन में उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचा जहां महिला की हालत को गंभीर देखते हुए उसे डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।
महिला काे थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक थाना भोपा संजीव कुमार महिला के बयान लेने प्राइवेट हॉस्पिटल में ही पहुंच गए। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है। घटना काे लेकर कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि अपनी बहन को गोली मारने वाला भाई बंटी निवासी मुजफ्फरनगर बहुत ही शातिर किस्म का युवक है
यह भी पढ़ें: यूपी: पुलिस काे चकमा देकर शातिर फरार, पुलिसकर्मियों के हाथ में रह गई हथकड़ी
दरअसल मामला थाना भोपा क्षेत्र का है जहां गांव भोपा निवासी सचिन राठी अपनी पत्नी प्रिया उम्र 34 वर्ष के साथ घर पर ही मौजूद था। महिला प्रिया का भाई बंटी भी अपनी बहन के घर आया हुआ था। बंटी का अपनी बहन प्रिया के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार कहासुनी के दौरान प्रिया के भाई बंटी ने अचानक तमंचा निकाल कर उसके सिर में सटाकर गोली मार दी। गोली लगने के कारण बुरी तरह घायल प्रिया जमीन पर गिर पड़ी।
घटना को अंजाम देने के बाद उसका आरोपी भाई मौके से फरार हो गया। घटना के बाद घायल महिला का पति आनन-फानन में उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचा जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
Updated on:
01 Jul 2020 09:17 pm
Published on:
01 Jul 2020 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
