29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: Muzaffarnagar में डरे हुए हैं किसान, जानिए क्‍यों

Highlights थाना काकरोली क्षेत्र के गांव दौलतपुर का मामला खेत में काम कर रहे किसानों में फैली दहशत डर से खेतों में नहीं जा पा रहे हैं किसान

less than 1 minute read
Google source verification
vlcsnap-2020-01-07-13h50m09s996.png

मुजफ्फरनगर। जनपद में थाना काकरोली क्षेत्र के गांव दौलतपुर में तेंदुए की दहशत है। सोमवार को यहां जंगल में तेंदुए ने कुत्ते को अपना शिकार बना लिया। कुत्ते के अवशेष देखते ही खेत में काम कर रहे किसानों में दहशत फैल गई। मामले की सूचना वन विभाग को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें: Bijnor: अभी टला नहीं हैं आदमखोर गुलदार का आतंक, 'डिनर' के लिए लाई गई बकरी

वन विभाग को नहीं मिला तेंदुआ

वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से तेंदुए (Leopard) की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगाई है। थाना ककरौली क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर के जंगल में रविवार (Sunday) रात ग्रामीण को तेंदुआ दिखाई पड़ा था। ककरौली पुलिस व वन विभाग की टीम ने जंगल में तेंदुए की तलाश की किन्तु कुछ पता नहीं चल सका।

यह भी पढ़ें: मौसम विभाग ने जारी की बड़ी चेतवानी, इन इलाकों में भारी बारिश और ओले गिरने से बढ़ेगी ठंड

कुत्‍ते को बनाया शिकार

सोमवार सुबह दौलतपुर के जंगल में गन्ने के खेत में कुत्ते का क्षत-विक्षत शव मिला। बताया जा रहा है कि उसे तेंदुए ने अपना शिकार बनाया है। खेत में काम कर रहे किसान तेंदुए के खौफ के चलते घर लौट गए। सूचना पर पहुंचे वन दरोगा शबी हैदर, वन रक्षक सुनील कुमार ने तेंदुए के पदचिन्हों के सहारे तलाश की। गुलशेर का कहना है कि तेंदुए की डर से किसान खेत में नहीं जा पा रहे हैं। इस वजह से उनकी फसल पर असर पड़ रहा है।