
shusheel mooch
मुजफ्फरनगर ( muzaffarnagar news in hindi) वेस्ट यूपी के अपराध जगत में अपनी धाक रखने वाले कुख्यात बदमाश सुशील उर्फ मूंछ के बेटे अक्षयजीत उर्फ मोनी के खिलाफ मुजफ्फरनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मोनी की हिस्ट्रीशीट खोली है।
एसएसपी अभिषेक यादव ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि, जिले में अपराध की रोकथाम के अपराधियों पर निगरानी बढ़ाई जा रही है। इसी क्रम में थाना रतनपुरी में मोनी उर्फ अक्षयजीत पुत्र सुशील मूंछ की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि क्राइम कैपिटल कहे जाने वाले मुजफ्फरनगर के बड़े बदमाशों पर पुलिस कार्रवाई होने लगी है।
एक दिन पहले एसएसपी अभिषेक यादव ने साेशल मीडिया के जरिए मुजफ्फरनगर समेत आस-पास के राज्यों में आतंक का पर्याय बने दुर्दांत अपराधी सुशील मूंछ, संजीव जीवा और मीनू त्यागी के गिरोह के खिलाफ रंगदारी आदि मांगने की सूचना मांगी थी। साेशल मीडिया पर जनमानस के लिए एक अपील जारी करते हुए एसएसपी ने कहा था कि, सुशील मूछ, संजीव जीवा या मीनू त्यागी गैंग व उनके किसी सहयोगी या साथी काेई भी रंगदारी मांगते हैं या उनके बारे में जाे भी जानकारी है उसे 9454400314 पर भेजा जाए।
एसएसपी ने यह भी लिखा था कि, ‘मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि आपकी सम्पूर्ण जानकारी केवल मेरे द्वारा ही सुनी जाएगी। जानकारी भेजने वाले की सूचना पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी। यह भी कहा था कि, सूचना देने वालों से कभी भी काेई FIR करवाने के लिए या कोई लिखित शिकायत करने के लिए नहीं कहा जाएगा और ना ही कोई पुलिसकर्मी कोई पूछताछ करेगा।
इसी क्रम में अब मुजफ्फरनगर पुलिस की पहली कार्रवाई सामने आई है। कुख्यात बदमाश सुशील मूछ के बेटे की हिस्ट्रीशीट खोलते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
Updated on:
10 Jul 2020 09:53 am
Published on:
10 Jul 2020 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
ट्रेंडिंग
