
मुजफ्फरनगर। पाकिस्तान (Pakistan) में स्थित ननकाना साहिब (Nankana Sahib) गुरुद्वारे पर हुए हमले के विरोध में भारतीयों ने नाराजगी बढ़ती जा रही है। रविवार (Sunday) को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने शिव चौक पर नाराजगी जाहिर करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका। इस दौरान शिवसैनिकों ने भारत सरकार से पाकिस्तान से बदला लेने की मांग की।
जोरदार प्रदर्शन किया
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने ललित मोहन शर्मा के आह्वान पर जोरदार प्रदर्शन किया। नगर प्रमुख लोकेश सैनी व वरिष्ठ नगर उप प्रमुख ओंकार पंडित के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने शिव चौक पर पुतला दहन किया। पाकिस्तान के ननकाना साहब गुरुद्वारे पर हुए हमले के विरोध में यह नाराजगी जाहिर की गई।
यह मांग की
इस दौरान शिवसेना जिला प्रमुख नरेंद्र पवार ने कहा कि पाकिस्तान की घटना साबित करती है कि इस्लामी देशों में हिंदुओं और सिखों के जानमाल की सुरक्षा भगवान भरोसे है। गुरुद्वारे पर पथराव की घटना सीधे-सीधे हिंदुस्तान के लिए एक चुनौती है। केंद्र सरकार को इस प्रकरण में तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए ताकि वहां के हिंदू सिख समुदाय में असुरक्षा की भावना खत्म हो सके। शिवसेना नेता लोकेश सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार को पाकिस्तान पर हमला करके उस पर कब्जा कर लेना चाहिए। इसके बाद भारत सरकार उसे हिंदू राष्ट्र घोषित कर दे।
Published on:
05 Jan 2020 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
