
Video: एसएसपी ने अपराधियों को दी चेतावनी तो बदमाश ने ऐसे दिया जवाब
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन ने सोमवार रात को 22 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें मुजफ्फरनगर के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह भी शामिल हैं। उनको गाजियाबाद का एसएसपी बनाया गया है। आगरा में पुलिस अधीक्षक रेलवे के पद पर तैनात अभिषेक यादव को मुजफ्फरनगर जिले के कप्तान की सौंपी गई है। मंगलवार दोपहर अभिषेक यादव ने मुजफ्फरनगर पहुंचकर एसएसपी की कमान संभाल ली है।
एसएसपी ने दी यह चेतावनी
इसके बाद एसएसपी अभिषेक यादव ने आपराधिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर में किसी भी किस्म की गुंडई अथवा दबंगई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुजफ्फरनगर को चुनौती वाला जिला बताते हुए अभिषेक यादव ने कहा कि उन्हें चुनौती पसंद है। मुजफ्फरनगर में भयरहित माहौल बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। पुलिस विभाग में चल रहे अच्छे कार्यों को जारी रखने के साथ ही विभाग में आवश्यक बदलाव भी किए जाएंगे। पुलिस तथा जनता के बीच भरोसे का माहौल तैयार किया जाएगा। महिला संबंधी अपराधों पर नियंत्रण के लिए नई प्रणाली विकसित की जाएगी, ताकि अपराध होने से पहले ही रोका जा सके।
एसएसपी को दी चुनौती
हालांकि, चार्ज संभालने के मात्र दो घंटे के अंदर ही अपराधियों ने एसएसपी अभिषेक यादव को कड़ी चुनौती दे डाली। कुख्यात अपराधी रोहित उर्फ सांडू दरोगा को गोली मारकर पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। वह मिर्जापुर जिला कारागार में बंद था। उसे मिर्जापुर जेल से मुजफ्फरनगर पेशी पर लाया गया था।
कौन हैं अभिषेक यादव
बता दें कि अभिषेक यादव 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह हरियाणा के जनपद महेंद्रगढ के मूल निवासी हैं। अपनी सात साल की सर्विस में वह नोएडा और बुलंदशहर में एसपी देहात, मुरादाबाद में एसपी सिटी और जीआरपी आगरा में एसपी के पद पर तैनात रह चुके हैं।
Updated on:
03 Jul 2019 01:18 pm
Published on:
03 Jul 2019 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
